जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में 500 बेड के नये अस्पताल निर्माण के लिए एमजीएम थाना के साथ-साथ डीएसपी कार्यालय, अग्निशमन कार्यालय समेत अन्य भवन हटाये जायेंगे. भवन निर्माण निगम द्वारा नये अस्पताल निर्माण के लिए जो नक्शा बनाया गया है, उसमें चिह्नित जमीन के दायरे में ये सभी भवन आ रहे हैं, जिसे अस्पताल निर्माण के लिए हटाना आवश्यक है.
Advertisement
नये अस्पताल के लिए हटेंगे डीएसपी और फायर अॉफिस
जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में 500 बेड के नये अस्पताल निर्माण के लिए एमजीएम थाना के साथ-साथ डीएसपी कार्यालय, अग्निशमन कार्यालय समेत अन्य भवन हटाये जायेंगे. भवन निर्माण निगम द्वारा नये अस्पताल निर्माण के लिए जो नक्शा बनाया गया है, उसमें चिह्नित जमीन के दायरे में ये सभी भवन आ रहे हैं, जिसे […]
एमजीएम थाना भवन को हटाने के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने पूर्व में उपायुक्त को पत्र लिखा था. अब पुन: पत्र लिख कर डीएसपी कार्यालय, अग्निशमन कार्यालय समेत अन्य भवनों को हटाने के लिए कहा है.
उपायुक्त को लिखे पत्र में प्राचार्य ने कहा है कि झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लि. द्वारा कॉलेज परिसर में 500 बेड के अस्पताल भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. निगम के प्रबंधक सह कार्यपालक अभियंता ने पुन: नक्शा उपलब्ध कराते हुए परिसर अवस्थित भवनों को चिह्नित कर हटाने का अनुरोध किया है.
प्राचार्य ने कहा है कि अस्पताल बिल्डिंग निर्माण हेतु निगम को जमीन उपलब्ध कराने के लिए नक्शा में दर्शाये गये भवनों को हटाना/तोड़ा जाना है, जिसके तहत परिसर में अवस्थित एमजीएम थाना, अग्निशमन सेवा कार्यालय एवं डीएसपी कार्यालय को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करना अति आवश्यक है.
4.29 अरब से बनेगा नया अस्पताल. एमजीएम मेडिकल कॉलेज में चार अरब, 29 करोड़, 28 लाख 91 हजार 6 सौ रुपये की लागत से नया 500 बेड के अस्पताल का निर्माण होना है. अस्पताल का अॉनलाइन शिलान्यास हो चुका है तथा अस्पताल बिल्डिंग निर्माण के लिए एजेंसी भी तय की जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement