जमशेदपुर: टेल्को के कन्वाई चालकों का आंदोलन मंगलवार को जोर पकड़ा. कन्वाई का बुकिंग काउंटर खोलने का कन्वाई चालकों ने विरोध करते हुए हंगामा किया. उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. अंतत: बुकिंग बंद कर दी गयी. ऑल झारखंड कन्वाई ड्राइवर यूनियन ने आंदोलन को और तेज करने की घोषणा की है. यूनियन के अध्यक्ष झारखंड आंदोलनकारी सूर्य सिंह बेसरा हैं.
चेसिस रोको आंदोलन चला रही है यूनियन
ऑल झारखंड कन्वाई ड्राइवर यूनियन के बैनर तले कन्वाई चालक अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं. इन लोगों की मांग है कि 975 कन्वाई चालकों को टाटा मोटर्स का स्थायी कर्मचारी बनाया जाये. इसके अलावा इंश्योरेंस, पीएफ समेत तमाम सुविधाएं दी जाये. सोमवार से ही चेसिस रोको आंदोलन चल रहा है. इसके खिलाफ कंपनी ने ही बुकिंग बंद कर दिया था. मंगलवार को मैनेजमेंट की ओर से बुकिंग काउंटर खोला गया.
एक साथ तीन दिनों की बुकिंग एक ही दिन में करने की तैयारी की गयी. इसकी प्रक्रिया शुरू होते ही कन्वाई चालक बुकिंग बंद करने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. लोग बुकिंग सेंटर पर चढ़ गये. बाद में, टेल्को पुलिस दल-बल के साथ पहुंची तथा सीधा हस्तक्षेप किया. बुकिंग को बंद करा दिया गया. इसके बाद मामला शांत हुआ. करीब एक घंटे तक हंगामा चला.