19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू रानीकूदर मसजिद को नाम का इंतजार

जमशेदपुर: न्यू रानीकूदर मसजिद शहर के नयी मसजिदों में एक है. मसजिद की बुनियाद 2007 में रखी गयी थी. आज तीसरे तल्ले तक निर्माण हो चुका है. जल्द ही इसकी ढलाई स्थानीय लोगों के सहयोग से की जायेगी. बावजूद इसके अब तक इसका नामकरण नहीं हो पाया है. मसजिद कमेटी के अध्यक्ष एमएच बादशाह का […]

जमशेदपुर: न्यू रानीकूदर मसजिद शहर के नयी मसजिदों में एक है. मसजिद की बुनियाद 2007 में रखी गयी थी. आज तीसरे तल्ले तक निर्माण हो चुका है. जल्द ही इसकी ढलाई स्थानीय लोगों के सहयोग से की जायेगी.

बावजूद इसके अब तक इसका नामकरण नहीं हो पाया है. मसजिद कमेटी के अध्यक्ष एमएच बादशाह का कहना है कि नामकरण के लिए मुनासिब वक्त ही नहीं मिल रहा है. स्थानीय लोगों से राय ली जायेगी. टिस्को लीज एरिया में 20 लाख रुपये में खरीदे गये प्लॉट पर जन सहयोग से न्यू रानीकूदर मसजिद की स्थापना की गयी. 2012 में मसजिद वातानुकूलित बनाया गया. ग्राउंड फ्लोर पर वजू खाना, गुसलखाना, इमाम का कमरा व पार्किग की सुविधा है.

पहले तल्ले पर मसजिद है. मसजिद में मकतब चलता है, जहां शाम के वक्त दो-दो घंटे के अंतराल में दीनी व दुनियाबी तालिम मौलाना (जो खुद हाफिज व कारी हैं) द्वारा प्रदान की जाती हैं. कमेटी के सचिव बदरुद्दीन हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें