जमशेदपुर : पहली जुलाई से शहर में नयी पार्किंग व्यवस्था लागू होगी. जमशेदपर अक्षेस प्रशासन ने इसकी तैयारी पूूरी कर ली है. नयी व्यवस्था के तहत साकची, बिष्टुपुुर, भुइयांडीह व कदमा में गाड़ियों की पार्किंग होगी. साथ ही गाड़ियों की सुरक्षा के भी इंतजाम होंगे.
साकची, कालीमाटी रोड समेत कई इलाके नो पार्किंग जोन (रेड जोन) घोषित किये जा सकते हैं. कालीमाटी रोड में दो पहिया, तीन पहिया या चार पहिया गाड़ियां नहीं लगेंगी. इससे साकची बाजार और आस-पास के क्षेत्रों में पैदल आने-जाने वाले लोगों को सहूलियत होगी. साकची बाजार के सामने के हिस्से में पार्किंग एरिया (ग्रीन जोन) के रूप में विकसित किया गया है. वहीं स्टेट माइल रोड, एसएनपी एरिया, बिष्टुपुर, कदमा बाजार के समीप भी पार्किंग जोन बनाया गया है.