जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में बुधवार को तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. पिछले 24 घंटे से पारा 42.9 डिग्री पर कायम है. यह सामान्य से चार डिग्री अधिक है.
न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. हवा में आर्द्रता अधिकतम 48 फीसद तथा न्यूनतम 27 फीसद रही. मौसम विभाग की माने अगले सात दिनों तक आसमान में बादल रहेंगे. दिन में तेज धूप रहेगी. दोपहर बाद मौसम में बदलाव संभव है.