जमशेदपुर: पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) का बंगला लीज पर देने के मामले में कैपिटल हिल और पथ निर्माण विभाग को नोटिस भेजा गया है. नियंत्रक सह महालेखाकार के निर्देश पर यह नोटिस दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि मेसर्स कैपिटल हिल (रांची) को झारखंड सरकार की ओर बंगला को लीज पर दिया गया है.
इस लीज की रजिस्ट्री नहीं हुई है, जिससे करीब 1 करोड़ 23 लाख 80 हजार 857 रुपये 85 पैसे का राजस्व नुकसान हुआ है और 3 लाख 6 हजार 81 रुपये का निबंधन शुल्क की क्षति हुई है. इसकी रिकवरी करने को कहा गया है. तत्काल इस मामले में नोटिस जारी कर दिया गया है. नियंत्रक सह महालेखा परीक्षक ने इसकी जांच की थी, जिसके बाद पाया था कि तत्काल इसकी राशि की रिकवरी की जाये. अगर इसकी रजिस्ट्री नहीं होती है तो विभागीय पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही कैपिटल हिल के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है.
क्या है पूरा मामला
पथ निर्माण विभाग की ओर से चमरिया गेस्ट हाउस के बगल में स्थित गेस्ट हाउस को रांची के मेसर्स कैपिटल हिल को लीज पर दिया गया था, लीज होने के बावजूद अब तक इसकी रजिस्ट्री नहीं करायी गयी है. 26 फरवरी 2013 को इसका लीज हुआ है. महालेखाकार ने इस मामले की ऑडिट करने के दौरान पकड़ा और तत्काल इसकी राशि की रिकवरी करने के आदेश दिये, जिसके आलोक में नोटिस दिया गया है.