विद्यार्थी ऑफलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
Advertisement
कॉलेजों में चांसलर्स पोर्टल के जरिए 27 से भरे जायेंगे फॉर्म
विद्यार्थी ऑफलाइन भी कर सकते हैं आवेदन जमशेदपुर : काेल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध काॅलेजाें के स्नातक पाठ्यक्रम के अंतर्गत बीए, बीएससी, बीकाॅम ऑनर्स एवं सामान्य कोर्स में दाखिले के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. लगातार दूसरे वर्ष चांसलर पाेर्टल के जरिये प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. उम्मीदवार […]
जमशेदपुर : काेल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध काॅलेजाें के स्नातक पाठ्यक्रम के अंतर्गत बीए, बीएससी, बीकाॅम ऑनर्स एवं सामान्य कोर्स में दाखिले के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. लगातार दूसरे वर्ष चांसलर पाेर्टल के जरिये प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है.
उम्मीदवार अाॅनलाइन आवेदन के साथ अाॅफलाइन पूरी हाेगी. विवि की ओर से शुक्रवार नामांकन प्रक्रिया का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. विवि की अाेर से जारी निर्देश के तहत 27 मई से 20 जून तक अावेदन फॉर्म भरा जाएगा. अाॅफलाइन फाॅर्म काॅलेज के माध्यम से भरा जाएगा. इसे काॅलेज चांसलर्स पाेर्टल पर अपलाेड करेंगे.
नामांकन के लिए प्रथम मेधा सूची 25 जून प्रकाशित होगी. काॅलेज के सूचना पट्ट के साथ- साथ केयू, चांसलर्स पाेर्टल व काॅलेज की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट पर प्रकाशित की जाएगी. अाॅनलाईन फॉर्म अावेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है. अाॅफलाइन आवेदन शुल्क 150 रुपये रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement