20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

लोकसभा चुनाव : गिरिडीह, जमशेदपुर आगे धनबाद व सिंहभूम पिछड़ा, 2014 की तुलना में 0.54 %कम वोटिंग

रांची : झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव में रविवार को गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम लोकसभा सीट पर मतदान के लिए भारी संख्या में वोटर घरों से निकले. चारों सीटों पर कुल 64.46% मतदान हुए. यह पिछले चुनाव से 0.54% कम है. सिंहभूम व धनबाद को छोड़ शेष दो लोकसभा क्षेत्रों में गत चुनाव […]

रांची : झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव में रविवार को गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम लोकसभा सीट पर मतदान के लिए भारी संख्या में वोटर घरों से निकले. चारों सीटों पर कुल 64.46% मतदान हुए.
यह पिछले चुनाव से 0.54% कम है. सिंहभूम व धनबाद को छोड़ शेष दो लोकसभा क्षेत्रों में गत चुनाव की तुलना में अधिक मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया. सिंहभूम में पिछली बार से 1.21% और धनबाद में 0.93% कम वोट पड़े, जबकि गिरिडीह में 1.68% व जमशेदपुर में 0.21% अधिक मतदान हुआ. सिंहभूम व जमशेदपुर में कुछ घटनाएं हुईं.
गोइलकेरा व कराइकेला में दो जगहों पर बूथ से कुछ दूरी पर विस्फोट किया गया. हालांकि मतदान जारी रहा. वहीं, जमशेदपुर के जुगसलाई में एक दल विशेष के पक्ष में मतदान की बात को लेकर हंगामा हुआ.
लोगों ने एक युवक पर मतदान के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी और पुलिस पर पथराव भी किया. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया. आंसू गैस के गोले भी छोड़े. इस कारण थोड़ी देर के लिए मतदान बाधित रहा. चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. गिरिडीह और धनबाद में छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिप्रिय तरीके से मतदान संपन्न हुआ.
तीसरे चरण में कुल 64.46 फीसदी मतदान : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि चारों सीटों पर 64.46 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया. यह पिछले चुनाव से 0.54 फीसदी कम है.
सिंहभूम में सबसे अधिक 67.79 मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया. वहीं, धनबाद में सबसे कम 59.60 प्रतिशत मतदान हुआ. जमशेदपुर में 66.44 और गिरिडीह में 65.93 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिया.
धनबाद में पिछले चुनाव से दो प्रतिशत अधिक मतदान : 40 डिग्री पारा के बावजूद धनबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने भारी उत्साह के साथ मतदान किया. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतार लगी थी.
हालांकि दिन चढ़ने के बाद वोटरों की संख्या में कमी आने लगी. इसके बावजूद पिछले लोकसभा चुनाव (2014) के मुकाबले इस बार करीब दो प्रतिशत अधिक मत पड़े. जिले के आठ मतदान केंद्रों पर शाम छह बजे तक वोट डाले गये. कहीं से किसी तरह की हिंसक घटना की सूचना नहीं मिली. सरायढेला के एक बूथ पर मतदान अवधि के बाद भी मतदान को लेकर भाजपा एवं निर्दलीय प्रत्याशी सिद्धार्थ गौतम के समर्थकों के बीच बकझक हुई.
गिरिडीह 65.93
1.68% अधिक (2014 की तुलना में)
जमशेदपुर 66.44
0.21 % अधिक वोट पड़े
धनबाद 59.60
0.93 % कम वोट पड़े
सिंहभूम 67.79
1.21 % कम वोट पड़े
िपछले चुनाव का ब्योरा
लोकसभा 2019 2014 2009 2004
गिरिडीह 65.93 64.25 45.98 54.42
धनबाद 59.60 60.53 45.07 53.83
जमशेदपुर 66.44 66.23 51.12 56.59
सिंहभूम 67.79 69.00 60.77 56.56
कुल 64.46 65.00 50.75 55.35
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें