जमशेदपुर : 2014 लोकसभा चुनाव में 41 डिग्री तापमान के बीच जिले में सर्वाधिक 66.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. इस बार बढ़े हुए तापमान के बावजूद मतदान का प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद प्रशासन ने जतायी है. कोई वोटर छूटे नहीं अौर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई उपाय किये गये हैं. प्रशासन ने वोटरों को घर-घर तक मतदान स्लिप पहुंचाया है. मतदान केंद्रों पर हेल्प डेस्क बनाया गया है. महिलाअों की सुविधा के लिए शहर में 25 महिला मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
दिव्यांग मतदाता बिना किसी परेशानी के मतदान केंद्र तक पहुंच कर मतदान कर सकें, इसके लिए वाहन और व्हील चेयर की व्यवस्था, रैंप, वोलेंटियर्स की व्यवस्था की गयी है. दिव्यांग मतदाताअों को विशेष रूप से आमंत्रण पत्र भी भेजा गया है.
मतदान से कोई वंचित नहीं रहे, इसके लिए मतदान दिवस के दिन सिनेमा हॉल, मॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्देश अौर कंपनियों में पेड होली-डे का आदेश दिया गया है. मतदान का प्रतिशत विशेष कर शहरी क्षेत्र में बढ़ाने के लिए सेल्फी प्वाइंट, मानव श्रृंखला, मशाल जुलूस, मतदान कर आने पर 30 से ज्यादा दुकानों में छूट समेत जागरूकता के कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये है.
जिसके आधार पर बढ़े हुए तापमान के बाद भी 2014 की तुलना में इस साल मतदान का प्रतिशत होने की बात कही जा रही है. शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम होने को ध्यान में रखकर शहरी क्षेत्र को फोकस कर इस बार प्रशासन के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी जागरूकता के कई कार्यक्रम आयोजित किये हैं.
2014 लोस चुनाव 15.80 लाख वोटरों में से 10.49 लाख ने दिया था वोट. 2014 लोकसभा चुनाव में जिले में सर्वाधिक 66.38 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कुल 15,80,672 वोटरों में से 10,49,222 वोटरों ने मतदान किया था. 2014 चुनाव में 5,48,189 पुरुष और 5,01,033 महिलाओं ने मतदान किया था.