जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चाईबासा के टाटा कॉलेज में विजय संकल्प रैली काे संबाेधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जगन्नाथपुर के निर्दलीय विधायक रहे मधु काेड़ा काे मुख्यमंत्री बनाकर झारखंड काे लूटने का काम किया. कांग्रेस-झामुमाे ने झारखंड के संसाधनाें पर कब्जा जमा कर 14 वर्षों तक राज्य को प्रयाेगशाला बनाकर रखा. 2014 में नरेंद्र माेदी ने यहां की जनता से आह्वान किया था कि भाजपा काे बहुमत दीजिए.
Advertisement
मधु काेड़ा काे कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बना झारखंड काे लूटा : रघुवर दास
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चाईबासा के टाटा कॉलेज में विजय संकल्प रैली काे संबाेधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जगन्नाथपुर के निर्दलीय विधायक रहे मधु काेड़ा काे मुख्यमंत्री बनाकर झारखंड काे लूटने का काम किया. कांग्रेस-झामुमाे ने झारखंड के संसाधनाें पर कब्जा जमा कर 14 वर्षों तक राज्य को प्रयाेगशाला बनाकर रखा. […]
झारखंड की पहचान जहां मिली जुली सरकार, काेयला घाेटाला, खान घाेटाला आदि से जुड़े भ्रष्टाचार से हाे चुकी थी, वहीं, अब झारखंड की पहचान भाजपा सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्याें से हाे रही है. उन्होंने कहा कि फिजा पूरी तरह से बदल चुकी है और 2019 का चुनाव साधारण नहीं है.
जनता काे तय करना है कि कैसी सरकार चाहिए, जाे भारत काे मजबूती के साथ विश्व का सिरमाैर बनाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रवाद,आर्थिक विकास, आदिवासी संस्कृति आैर लाेकतंत्र काे मजबूत करना हमारा पहला लक्ष्य है. कांग्रेस ने अमीराें के साथ राजनीति की और अपनी झाेली भरती रही.
वहीं, कांग्रेस आज गरीबाें के नाम पर वाेट मांग रही है. चाईबासा मैदान में माैजूद जनता माेदी काे सुनने के लिए व्याकुल थे. रघुवर दास के भाषण के बीच में ही लोगों ने माेदी-माेदी के नारे लगाने शुरू कर दिये. इसके बाद रघुवर दास ने कहा कि वे जानते हैं कि आप सभी लाेकप्रिय नेता नरेंद्र माेदी काे सुनने आये हैं, वे भी चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी जनता काे सीधे संबाेधित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement