31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान : जेल से मार्डी ने दो व अमूल्‍यो ने जीता था एक चुनाव

संजीव भारद्वाज काेल्हान के दाे झामुमाे नेताओं ने 1985, 1991 आैर 2005 में जेल में रहते हुए लड़ा था चुनाव जमशेदपुर : काेल्हान के झामुमाे के दाे नेताआें के नाम जेल में रह कर चुनाव जीतने का रिकाॅर्ड कायम है. इनमें एक हैं कृष्णा मार्डी, जिन्हाेंने लाेकसभा आैर विधानसभा का चुनाव जेल में रह कर […]

संजीव भारद्वाज
काेल्हान के दाे झामुमाे नेताओं ने 1985, 1991 आैर 2005 में जेल में रहते हुए लड़ा था चुनाव
जमशेदपुर : काेल्हान के झामुमाे के दाे नेताआें के नाम जेल में रह कर चुनाव जीतने का रिकाॅर्ड कायम है. इनमें एक हैं कृष्णा मार्डी, जिन्हाेंने लाेकसभा आैर विधानसभा का चुनाव जेल में रह कर जीता था. जबकि एक अन्य नेता अमूल्याे सरदार (अब स्वर्गीय) काे जेल में रहने के क्रम में यह जानकारी मिली कि वे चुनाव जीत गये हैं. 1985 के विधानसभा चुनाव में कृष्णा मार्डी ने सरायकेला विधानसभा से पर्चा दाखिल किया था. उस वक्त उतनी सख्ती नहीं थी कि लंबित मामले में वारंट हाेने पर नामांकन के बाद ही प्रत्याशी काे गिरफ्तार कर लिया जाये. मतदान के ठीक तीन दिन पहले कृष्णा मार्डी काे एक पुराने मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
वे सरायकेला जेल में रहे, उनका चुनाव प्रबंधन पार्टी कार्यकर्ताआें आैर उनकी पत्नी माेती मार्डी ने संभाला. चुनाव जीतने के बाद वे जमानत पर जेल से बाहर निकले, इसके बाद उन्होंने प्रमाण पत्र लिया. बिहार सरकार के लिए 1985 में हुए चुनाव में झामुमाे प्रत्याशी कृष्णा मार्डी काे 15,533 आैर कांग्रेस प्रत्याशी सनातन माझी काे 14,832 मत मिले थे. इस चुनाव में 701 मताें से कृष्णा मार्डी की जीत हुई थी. कृष्णा मार्डी के लिए 701 नंबर लक्की हाे गया. उन्हाेंने अपनी कई गाड़ियाें के नंबर भी 701 वाला रखा है. 1991 के लाेकसभा चुनाव में पश्चिम सिंहभूम से झामुमाे प्रत्याशी के रूप में कृष्णा मार्डी ने नामांकन किया था.
चाईबासा में उनकी भिड़ंत कांग्रेस प्रत्याशी विजय सिंह साेय से हुई. दाेनाें तरफ से गाेलियां चली. इस घटना में चाईबासा सिनेमा हॉल के पास रहने वाला बसंत कुमार सिंहदेव उर्फ किलाे मारा गया. पुलिस ने चाईबासा की घेराबंदी कर कृष्णा मार्डी काे गिरफ्तार कर लिया. विजय सिंह साेय भी गिरफ्तार हाे गये थे.
1991 के लाेकसभा चुनाव में झामुमाे प्रत्याशी कृष्णा मार्डी काे 1,21,125 मत मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विजय सिंह साेय काे 74,945 मत मिले. कृष्णा मार्डी ने पहली बार झामुमाे काे सिंहभूम लाेकसभा सीट पर 46,180 मताें से जीत दर्ज करायी. सिंहभूम सीट पर कब्जा करने वाले कृष्णा मार्डी पहले संताल नेता थे, इसके पहले वहां हाे समाज के लाेग ही सांसद बनते रहे. झारखंड गठन के बाद पहली बार पाेटका विधान सभा से चुनाव लड़ रहे झामुमाे प्रत्याशी अमूल्याे सरदार काे पुलिस विवाद के एक पुराने मामले में 2005 के विधानसभा चुनाव के दाैरान नामांकन करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्हें साकची जेल में रखा गया. पुराना मामला हाेने के कारण उन्हें जमानत भी नहीं मिली. इस चुनाव में उनकी जगह सांसद सुनील महताे ने माेर्चा संभाला. पाेटका में पूरे दमखम के साथ वे लगे आैर अमूल्याे सरदार 53,760 मत मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी मेनका सरदार काे 40,001 मिले. अमूल्याे सरदार 13,759 मताें से विजयी हुए. पूर्व सांसद अाैर वर्तमान में सिंहभूम सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे कृष्णा मार्डी ने कहा कि जेल में रह कर चुनाव लड़ना अब असंभव है.
पहले लाेग अच्छे थे, भावना काे समझते थे. दूसरे लाेग भी मदद करते थे. अब जाे कुछ करना है प्रत्याशी काे स्वयं करना पड़ता है. प्रत्याशी यदि जेल गया ताे समझाे खेल खत्म हो गया. अमूल्याे सरदार की पिछले वर्ष हार्ट अटैक से माैत हाे गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें