जमशेदपुर : एसीबी की टीम ने पोटका थाना के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) देवेंद्र कुमार को नौ हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. एएसआइ देवेंद्र कुमार द्वारा रोड जाम केस में छह लोगों का नाम निकालने के एवज में रुपये की मांग की गयी थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद एसीबी के डीएसपी जितेंद्र दूबे के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की.
पोटका के जुड़ी टोला भिलाई टांड़, ग्राम पवरू निवासी शंभू नाथ पात्रो ने 11 फरवरी को एसीबी के एसपी को शिकायत दर्ज करायी कि पोटका थाना के एएसआइ अनुसंधानकर्ता देवेंद्र कुमार द्वारा पोटका थाना कांड संख्या 3/19 से नाम हटाने के एवज में प्रति व्यक्ति पांच हजार रुपये की मांग की गयी है. एसीबी द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया अौर सही पाया. इसके बाद कार्रवाई की.