22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर : 42 पट्टाधारियों पर केस दर्ज करने की तैयारी

जमशेदपुर : परसुडीह खासमहल लीज भूमि पर नवीकरण नहीं कराने वाले 42 पट्टाधारियों के विरुद्ध बीपीएलइ वाद दाखिल होगा. जमशेदपुर सीओ ने इन पट्टाधारियों के पते पर नोटिस भेजा है. एक सप्ताह में यदि जमीन का लीज नवीकरण नहीं कराते हैं, तब उनके विरुद्ध सरकारी जमीन अतिक्रमण का वाद (बीपीएलइ) दर्ज किया जायेगा. गौरतलब हो […]

जमशेदपुर : परसुडीह खासमहल लीज भूमि पर नवीकरण नहीं कराने वाले 42 पट्टाधारियों के विरुद्ध बीपीएलइ वाद दाखिल होगा. जमशेदपुर सीओ ने इन पट्टाधारियों के पते पर नोटिस भेजा है. एक सप्ताह में यदि जमीन का लीज नवीकरण नहीं कराते हैं, तब उनके विरुद्ध सरकारी जमीन अतिक्रमण का वाद (बीपीएलइ) दर्ज किया जायेगा. गौरतलब हो कि राजस्व विभाग की अधिसूचना के बाद लीज नवीनकरण में सहूलियत हुई थी. परसुडीह अौर आस-पास में खासमहल लीज भूमि के 52 मामलों में दस पट्टाधारियों ने जमीन का नवीकरण कागजात जमा करके किया था.\

इन्हें जारी हुआ नोटिस
प्रबंधक एसीसी सीमेंट झींकपानी, नानाजी गोविंदजी एंड संस, हरिवंश सिंह, टीसी प्रहक, भौसारण चक्रवर्ती, ज्योत्सना कुंडू, बाबू कुंडू, नेहा गांगुली, मिथिलेश नारायाण दास, सांता घोष, दौलत चाचरा, सुरेंद्र सिंह,सुधांशु चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, लाल बहादुर मेमोरियल कॉलेज करनडीह, विजेंद्र नाथ मुखर्जी, सतीश चंद्र सरकार, निरंजन राय, नागेंद्रनाथ दास, गोपाल दास शर्मा, मनसुखलाल भाई, अनमय कुमार सेन, धीरेंद्रनाथ भट्टाचार्य, जेसिका विश्वास, राम एंड संस, मेरी हाजरा, कृष्णा प्रसाद मुखर्जी, सोमनाथ मुखर्जी, कमला, कमलापति चक्रवर्ती.
खासमहल लीज भूमि का लंबे समय से मामला लंबित है, सरकार के नोटिफिकेशन के बाद अबतक लीज नवीकरण नहीं करवाने वाले पट्टाधारियों के विरुद्ध बीपीएलइ वाद दर्ज करने का आदेश जमशेदपुर सीओ को दिया गया है. सौरभ सिन्हा, एडीसी, पूर्वी सिंहभूम
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel