11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : हाइस्कूलों के लिपिकों का शीघ्र होगा तबादला

जमशेदपुर : जिले के हाइ स्कूलों में वर्षों से जमे लिपिकों को तबादला किया जायेगा. बोर्ड परीक्षा के बाद लिपिकों की सूची बनेगी जिसमें उनके पदस्थापन से जुड़ी जानकारी भी रहेगी. उसी के अनुसार लिपिकों को दूसरे स्कूल में पदस्थापित किया जायेगा. प्रधान सचिव एपी सिंह द्वारा एक माह पूर्व दिये गये निर्देश पर जिला […]

जमशेदपुर : जिले के हाइ स्कूलों में वर्षों से जमे लिपिकों को तबादला किया जायेगा. बोर्ड परीक्षा के बाद लिपिकों की सूची बनेगी जिसमें उनके पदस्थापन से जुड़ी जानकारी भी रहेगी. उसी के अनुसार लिपिकों को दूसरे स्कूल में पदस्थापित किया जायेगा. प्रधान सचिव एपी सिंह द्वारा एक माह पूर्व दिये गये निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

हाइ स्कूलों के शिक्षकों का तबादला तो होता है लेकिन लिपिक लंबे समय से वहीं जमे रहते हैं. तबादलों की की प्रक्रिया मार्च में शुरू हो सकती है. हाइ स्कूलों में तीन चपरासी व तीन लिपिक की बहाली होगी. सभी बहाली अनुकंपा के आधार पर हो रही है. इसकी प्रक्रिया चल रही है. बहाली के बाद इन्हें वहां पदस्थापित किया जायेगा, जहां क्लर्क व चपरासी नहीं है.
जिला शिक्षा विभाग से हटेंगे अस्थायी कर्मी
जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय का संचालन करने वाला एक भी कर्मचारी विभागीय नहीं है. सभी जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से लिये गये हैं. इसमें ऐसे कई कर्मचारी विभिन्न हाइ स्कूलों में पदस्थापित जिनका प्रतिनियोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को यथास्थिति से अवगत कराते हुए 10 स्थायी कर्मचारियों को बहाल करने की मांग की है. डीइओ ने स्पष्ट किया कि स्थायी कर्मचारी मिलने पर स्कूलों से प्रतिनियोजित कर्मचारियों को वापस वहां पदस्थापित किया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें