24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : 29 जनवरी को रांची में होगा ”प्रभात खबर” क्विज का सेमीफाइनल राउंड

जमशेदपुर : ‘प्रभात खबर’ की अोर से राज्य स्तर पर क्विज का आयोजन किया जा रहा है, जिसके सिटी फिनाले राउंड का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया. सिटी फिनाले राउंड में कोल्हान के 35 स्कूलों के 88 बच्चों ने हिस्सा लिया था. सीनियर और जूनियर दोनों ही केटेगरी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का […]

जमशेदपुर : ‘प्रभात खबर’ की अोर से राज्य स्तर पर क्विज का आयोजन किया जा रहा है, जिसके सिटी फिनाले राउंड का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया. सिटी फिनाले राउंड में कोल्हान के 35 स्कूलों के 88 बच्चों ने हिस्सा लिया था. सीनियर और जूनियर दोनों ही केटेगरी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया.

उक्त प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को अब सेमिफाइनल में शामिल होने का मौका मिलेगा. सेमिफाइनल 29 जनवरी को रांची के कांके रोड स्थित सीएमपीडीआइ के मयूरी हॉल में होगा. इसमें शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को सुबह 9.30 बजे तक आयोजन स्थल पर पहुंच जाना है. सभी विद्यार्थी अपने यूनिफॉर्म में ही इसमें शामिल होंगे.

सेमीफाइनल के विजेताअों को 30 जनवरी को रांची के मयूरी हॉल में ही फाइनल राउंड के क्विज में शामिल होने का मौका मिलेगा. प्रथम विजेता को लैपटॉप, द्वितीय पुरस्कार पाने वाले को टैब, तृतीय पुरस्कार पाने वाले को मोबाइल दिया जायेगा. इसके अलावा दर्जनों सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेंगे. इस संबंध में जानकारी को आप 8651803251 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
इन्हें किया गया है चयनित
सीनियर ग्रुप
लोयोला स्कूल जमशेदपुर- अंब्रिश झा, डेविड जोसेफ
हिलटॉप स्कूल टेल्को- अनुभव कुमार पाठक, सौरभ कुमार सिंह
एनटीटीएफ गोलमुरी- पी. सचिन, आनंद राज
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज- नंदिता महानंदा, सलमी होनहागा
शिक्षा निकेतन हाइस्कूल, टेल्को- अभिषेक कुमार शर्मा, हेमंत कुमार
संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर घाटशिला- कृष्णा अग्रवाल, आदर्श कुमार
टाटा कॉलेज चाईबासा- दिगंबर गोप, दामोदर सिंकू जूनियर ग्रुप
लोयोला स्कूल जमशेदपुर- आदित्य महाराणा, कृष्णा देव्यांशु
एलएफएस, जमशेदपुर- सौनक गोस्वामी, प्रियांशु श्रीवास्तव
एसडीएसएम- प्रतीक राजश्री, प्रकाश कुमार
श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल, जमशेदपुर- आयुष कुमार झा, ऋद्धि पांडेय
वेली व्यू स्कूल जमशेदपुर- अमन कुमार यादव, रितेश पाठक
संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर घाटशिला- प्रतीक्षा सिंह, सोनाली बेरा
मधुसूदन पब्लिक स्कूल, चक्रधरपुर- हर्षित कुमार महतो, दिवेश मिश्रा
सिस्टर निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल, सरायकेला- शुभम महतो, आशीष कुमार
प्रजापति पद्मावति जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चाईबासा- मोरेन सिंह पूर्ति, नीतिर हेंब्रम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें