जमशेदपुर : कदमा में फूड प्लाजा की जमीन पर 12 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे पं. दीन दयाल उपाध्याय मेमोरियल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए नगर विकास विभाग ने 3.81 करोड़ रुपये का आवंटन दिया है. 12.05 करोड़ से निर्मित होने वाले कन्वेंशन सेंटर के लिए सरकार ने पूर्व में छह करोड़ रुपये दिये थे.
नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने महालेखाकार को पत्र लिख कर जुडको की मांग पर 3.81 करोड़ रुपये आवंटित करने की जानकारी दी है. दूसरी अोर कदमा स्थित फूड प्लाजा की जमीन पर कन्वेंशन सेंटर के निर्माण का काम तेज गति से हो रहा है अौर भूतल की ढलाई हो चुका है. काम करा रही एजेंसी के मुंशी ने बताया कि छह माह में काम पूरा कर लिया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने किया था शिलान्यास
कदमा में फूड प्लाजा के लिए खाली करायी गयी जमीन पर मल्टीपर्पस कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास 11 फरवरी 2018 को मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया था. 11 फरवरी को जनसंघ के संस्थापक पं. दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि होने के कारण सेंटर का नाम पं. दीन दयाल उपाध्याय मेमोरियल कन्वेंशन सेंटर रखने की घोषणा की गयी थी.
शिलान्यास के बाद सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया गया, तो नीचे से पाइप लाइन गुजरने अौर पानी निकलने के कारण काम कई दिनों तक बाधित हो गया था. बाद में जेएनएसी के हस्तक्षेप से समाधान किया गया अौर काम शुरू किया गया. काम करा रही एजेंसी के मुंशी ने बताया कि पानी निकलने की समस्या का समाधान हो गया है अौर काम तेजी से हो रहा है.