24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 (मुख्य) के उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की होनी है जांच

जमशेदपुर : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने बुधवार को एक नया कारनामा कर दिया. गलती की जानकारी मिलने पर पंद्रह मिनट में नयी अधिसूचना जारी की गयी. आयोग ने 23 जनवरी को परीक्षा नियंत्रक के हवाले से प्रमाण पत्रों की जांच के लिए घोषित तिथि में बदलाव करते हुए 30 जनवरी तथा 31 जनवरी काे […]

जमशेदपुर : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने बुधवार को एक नया कारनामा कर दिया. गलती की जानकारी मिलने पर पंद्रह मिनट में नयी अधिसूचना जारी की गयी. आयोग ने 23 जनवरी को परीक्षा नियंत्रक के हवाले से प्रमाण पत्रों की जांच के लिए घोषित तिथि में बदलाव करते हुए 30 जनवरी तथा 31 जनवरी काे आमंत्रित किये गये उम्मीदवारों को छह जनवरी तथा सात जनवरी को आने के लिए कहा गया.

संबंधित अधिसूचना वेबसाइट पर अपलोड होने के साथ तिथि को लेकर भ्रम पैदा होने लगा. ‘प्रभात खबर’ ने आयोग के सचिव मेधु बड़ाईक को सूचना दी. सचिव ने स्वीकार किया कि आयोग से परिवर्तित तिथि के निर्धारण में गलती हुई है. उन्होंने तत्काल इसमें संशोधन कराने का आश्वासन दिया.

पंद्रह मिनट के अंदर दोनों तिथियों में सुधार करते हुए इन्हें छह फरवरी तथा सात फरवरी किया गया. दरअसल संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2016 (मुख्य) में कोल्हान प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले जिलों के उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए पूर्व निर्धारित तिथि में परिवर्तन करने की अधिसूचना बुधवार को जारी की गयी. संबंधित अधिसूचना के अनुसार 28 जनवरी से चार फरवरी तक की पूर्व निर्धारित तिथि में परिवर्तन करते हुए आयोग ने नयी तिथि घोषित की गयी.

अधिसूचना में लिखा गया कि 30 जनवरी तथा 31 जनवरी काे प्रमाण पत्रों की जांच के लिए आमंत्रित किये गये उम्मीदवारों के कागजात की जांच छह जनवरी तथा सात जनवरी को होगी. आयोग की ओर से प्रमाण पत्रों की जांच की नयी तिथि देखकर उम्मीदवारों के होश उड़ गये. आयोग की वेबसाइट पर दिये गये पूछताछ नंबर पर फोन कर कुछ उम्मीदवारों ने इस बारे में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया. संबंधित फोन लगातार व्यस्त जा रहा था.

कुछ ऐसा है पूरा मामला
संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 (मुख्य) के परिणाम के आधार पर कोल्हान प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले जिलों में रिक्तियों के विरुद्ध आवेदन समर्पित करने वाले अभ्यार्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच आयोग के कार्यालय कालीनगर, चाय बगान, नामकोम, रांची में 28 जनवरी से चार फरवरी 2019 तक होनी थी. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दो पालियों में यह प्रक्रिया पूरी की जानी थी. प्रथम पाली सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर एक बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होनी थी.
आयोग ने बुधवार को परीक्षा नियंत्रक के हवाले से अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि अपरिहार्य कारणों से अल्पसूचीबद्ध अभ्यार्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच परिवर्तित तिथियों को आयोग के कार्यालय में होगी. इसमें पहली अधिसूचना में गलत तिथि अंकित कर दी गयी. सूचना में गलती की जानकारी मिलने के बाद पंद्रह मिनट में तिथि में सुधार करते हुए नयी अधिसूचना वेबसाइट पर अपलोड की गयी.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दो पालियों में पूरी की जानी थी प्रक्रिया
परिवर्तित तिथि निर्धारण में मानवीय भूल के कारण दो तिथियां गलत अंकित हो गयीं. जानकारी मिलने के बाद तत्काल इसमें सुधार किया गया.
मेधु बड़ाईक, सचिव, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें