जमशेदपुर : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने बुधवार को एक नया कारनामा कर दिया. गलती की जानकारी मिलने पर पंद्रह मिनट में नयी अधिसूचना जारी की गयी. आयोग ने 23 जनवरी को परीक्षा नियंत्रक के हवाले से प्रमाण पत्रों की जांच के लिए घोषित तिथि में बदलाव करते हुए 30 जनवरी तथा 31 जनवरी काे आमंत्रित किये गये उम्मीदवारों को छह जनवरी तथा सात जनवरी को आने के लिए कहा गया.
संबंधित अधिसूचना वेबसाइट पर अपलोड होने के साथ तिथि को लेकर भ्रम पैदा होने लगा. ‘प्रभात खबर’ ने आयोग के सचिव मेधु बड़ाईक को सूचना दी. सचिव ने स्वीकार किया कि आयोग से परिवर्तित तिथि के निर्धारण में गलती हुई है. उन्होंने तत्काल इसमें संशोधन कराने का आश्वासन दिया.
पंद्रह मिनट के अंदर दोनों तिथियों में सुधार करते हुए इन्हें छह फरवरी तथा सात फरवरी किया गया. दरअसल संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2016 (मुख्य) में कोल्हान प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले जिलों के उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए पूर्व निर्धारित तिथि में परिवर्तन करने की अधिसूचना बुधवार को जारी की गयी. संबंधित अधिसूचना के अनुसार 28 जनवरी से चार फरवरी तक की पूर्व निर्धारित तिथि में परिवर्तन करते हुए आयोग ने नयी तिथि घोषित की गयी.
अधिसूचना में लिखा गया कि 30 जनवरी तथा 31 जनवरी काे प्रमाण पत्रों की जांच के लिए आमंत्रित किये गये उम्मीदवारों के कागजात की जांच छह जनवरी तथा सात जनवरी को होगी. आयोग की ओर से प्रमाण पत्रों की जांच की नयी तिथि देखकर उम्मीदवारों के होश उड़ गये. आयोग की वेबसाइट पर दिये गये पूछताछ नंबर पर फोन कर कुछ उम्मीदवारों ने इस बारे में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया. संबंधित फोन लगातार व्यस्त जा रहा था.