जमशेदपुर : बिरसानगर स्थित मिशेल अोबामा एडुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी एवं घाटशिला के दामपाड़ा स्थित कांठा सिंह अनाथालय निबंधन रद्द होने के बाद दोनों संस्थानों को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है.
कांठा सिंह अनाथालय में 17 तथा मिशेल अोबामा सोसाइटी में 11 बच्चियों समेत कुल 33 बच्चे हैं. निर्धारित तिथि तय कर प्रशासन बच्चों को अभिभावकों को सौंप देगा. जिनके अभिभावक नहीं हैं, उन बच्चों को निकटवर्ती रजिस्टर्ड चिल्ड्रेन होम में शिफ्ट कर दिया जायेगा. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी डॉ चंचल कुमारी ने बताया कि कांठा सिंह अनाथालय के बच्चों को स्कूल से नहीं जोड़ा गया था तथा स्टाफ की कमी थी. इस कारण उसका निबंधन रद्द किया गया है.
मिशेल अोबामा ने स्पष्टीकरण का संतोषप्रद जवाब नहीं दिया था जिस कारण उसका निबंधन रद्द किया गया. उपायुक्त स्तर से तिथि तय कर दोनों संस्थाअों को बंद कर दिया जायेगा. जिला बाल संरक्षण इकाई, सीडब्ल्यूसी अौर पुलिस की मौजूदगी में बच्चों रजिस्टर्ड चिल्ड्रेन होम में शिफ्ट कर दिया जायेगा.