जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज के एप्रोच रोड के बंद काम को तुरंत चालू करने का आदेश पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और एजेंसी मेसर्स त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन को दिया है. सूत्रों के अनुसार अभी ओवरब्रिज के एप्रोच रोड का केवल पांच पिलरों में पाइल फाउंडेशन (विधि) से निर्माण नक्शा के मुताबिक किया जायेगा.
इसके लिए एजेंसी को पांच पिलर तक के हिस्से के एप्रोच रोड का निर्माण करने के लिए एलाइनमेंट के साथ ही नक्शा भी उपलब्ध कराया गया है, जबकि एप्रोच रोड के 17 पिलरों में से 12 पिलरों के निर्माण के लिए जुगसलाई में 100 मकान-दुकान तोड़े जाने हैं. इसकाे लेकर 17 पिलरों में से खाली भूमि वाले पांच पिलरों के संभावित स्थल पर मिट्टी की खुदाई कर जांच के लिए नमूना लैब में भेजा गया था.
गौरतलब है कि जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज का काम अलग-अलग अड़चनों के कारण अघोषित रूप से बंद होने की खबर ‘प्रभात खबर’ ने प्रकाशित की थी, जिसे जिला प्रशासन के अलावा राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है.
