Advertisement
छात्राओं के लिए बनेंगे आठ हॉस्टल, काम शुरू, 100 बेड वाले गर्ल्स हॉस्टल में जिम व अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी
जमशेदपुर : ग्रामीण इलाकों की छात्राओं के लिए हर प्रखंड में एक हॉस्टल का निर्माण कराया जायेगा. यहां गरीब छात्राएं रहकर पढ़ाई कर सकेंगी. जिले में पांच हॉस्टल भवन निर्माण विभाग, जबकि तीन हॉस्टल राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से बनाये जा रहे हैं. भवन निर्माण विभाग की अोर से हॉस्टल के लिए कुल […]
जमशेदपुर : ग्रामीण इलाकों की छात्राओं के लिए हर प्रखंड में एक हॉस्टल का निर्माण कराया जायेगा. यहां गरीब छात्राएं रहकर पढ़ाई कर सकेंगी. जिले में पांच हॉस्टल भवन निर्माण विभाग, जबकि तीन हॉस्टल राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से बनाये जा रहे हैं. भवन निर्माण विभाग की अोर से हॉस्टल के लिए कुल 6.65 करोड़ आवंटित किया गया है.
अगले साल तक हॉस्टल छात्राओं के लिए खोल दिया जायेगा. छात्राओं के लिए पांच हॉस्टल बनाने का प्रस्ताव वर्ष 2011 में ही दिया गया था. पिछले साल सरकार के स्तर से इसे मंजूरी मिली. वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भी नये सिरे से हॉस्टल बनाया जाना है.
इस कारण आरएमएसए के तहत भी हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है. बनाये जा रहा गर्ल्स हॉस्टल अत्याधुनिक सुविधाअों से लैस होगा. हॉस्टल में 100 बेड के साथ शौचालय पेयजल की बेहतर व्यवस्था होगी. छात्राअों को जिम समेत दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी.
भवन निर्माण विभाग बना रहा हाॅस्टल
गिरि भारती, पोटका
कस्तूरबा विद्यालय, धालभूमगढ़
प्रोजेक्ट हाइ स्कूल, बहरागोड़ा
चाकुलिया
टाटा वर्कर्स यूनियन हाइ स्कूल, जमशेदपुर
आरएमएसए बन रहा है
कस्तूरबा विद्यालय, पटमदा
कस्तूरबा विद्यालय, घाटशिला, डुमरिया
छात्राअों के लिए सुविधाओं से युक्त आठ छात्रावास बनाये जा रहे हैं. पांच भवन निर्माण विभाग जबकि तीन आरएमएसए से बनाये जायेंगे. अगले साल तक इसे पूरा कर लिया जायेगा.
शिवेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement