Advertisement
जमशेदपुर : चार डिग्री नीचे गिरा पारा, तापमान 6.8 डिग्री
जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित अासपास के इलाकों में रविवार को पारा सामान्य से चार डिग्री नीचे पहुंच गया. पिछले 24 घंटे में तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. न्यूनतम तापमान रविवार को 6.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. तीन वर्षों के दिसंबर माह में रविवार को सबसे कम तापमान रहा. इससे […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित अासपास के इलाकों में रविवार को पारा सामान्य से चार डिग्री नीचे पहुंच गया. पिछले 24 घंटे में तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. न्यूनतम तापमान रविवार को 6.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. तीन वर्षों के दिसंबर माह में रविवार को सबसे कम तापमान रहा.
इससे पहले 2015 में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया था. मौसम विभाग की मानें, तो अगले तीन दिनों तक शहर के मौसम का मिजाज यथावत बना रहा. न्यूनतम पारा सात से आठ डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
करीब 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवाएं. शहर में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. शहर के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह व शाम के साथ रात के समय सबसे अधिक ठंड परेशान कर रही है.
करीब 10 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. सर्द हवा कनकनी को और बढ़ा रही है. मौसम विभाग की मानें, तो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देश के हिमालय क्षेत्र में लगातार बर्फबारी हो रही है. ऐसे में वहां से चली रही सर्द हवाएं ठंड काे बढ़ा रही हैं. हवा में नमी की मात्रा अधिकतम 74 फीसदी रही. न्यूनतम 51 फीसदी रहा.
कुछ घंटे में बुझ जा रहे अलाव, कम लकड़ी डालने का आरोप
जमशेदपुर. नगर निकायों द्वारा विभिन्न स्थानों पर की गयी अलाव की व्यवस्था में कम लकड़ी देने की बात सामने आ रही है. कम लकड़ी होने के कारण अलाव जलने के कुछ घंटे बाद बूझ जाने की बात कही जा रही है.
मानगो हनुमान मंदिर के पास के राजेश श्रीवास्तव, लल्लू सिंह समेत अन्य लोगों ने शिकायत की है कि मानगो नगर निगम द्वारा जिसे लकड़ी आपूर्ति का काम दिया गया है उसके द्वारा काफी कम लकड़ी गिराया जा रहा है. कम लकड़ी होने के कारण अलाव कुछ घंटे जलने के बाद बूझ जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement