स्कूटी पर सवार युवती का दुपट्टा खींचा
जमशेदपुर : बहन के साथ हो रही छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने भाई की बुरी तरह पिटाई कर दी. घटना मानगो थानांतर्गत मोती महल के पास की है. घटना में घायल युवती का भाई एस. इकबाल को अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. घटना के संबंध में घायल युवक की बहन ने बताया कि वह अपने भाई के साथ स्कूटी से भालूबासा स्थित अपने पिताजी के दफ्तर में उनसे मिलने के बाद घर लौट रही थी. इस दौरान मोती महल के पास हंक बाइक से कुछ युवक आये और मेरा दुपट्टा खींचा.
इसके बावजूद हमने कुछ नहीं कहा. इसके बाद युवक फिर बाइक से हमारे करीब पहुंचकर मुझ पर छींटाकशी की. इसका मेरे भाई ने विरोध किया. इस पर बाइक सवार लड़कों ने गाड़ी रोक कर उसे बेल्ट और लात-घुसा से पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस दौरान इकबाल का सिर फट गया. भाई और बहन ने इसकी सूचना मानगो थाना को दी. मानगो पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए घायल को इलाज के लिए गुरुनानक अस्पताल भेजा. उसके बाद उसे एमजीएम रेफर कर दिया. घटना गुरुवार की शाम करीब पांच बजे की है.
विरोध करने गये पिता से की मारपीट
जमशेदपुर : काशीडीह लाइन नंबर पांच काली मंदिर के पास एनटीटीएफ की छात्र को परेशान करने का विरोध करने गये पिता की बुरी तरह से पिटाई कर दी गयी. छात्र के पिता ने इसकी जानकारी साकची पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है. छात्र के पिता का इलाज पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में कराया. पीड़ित छात्र ने बताया कि वह एनटीटीएफ में पढ़ाई करती है. काशीडीह लाइन नंबर तीन निवासी रोहित जायसवाल भी एनटीटीएफ में उसका सीनियर था. कॉलेज आने-जाने के क्रम में रोहित से परिचय हुआ. इसके बाद वह हमेशा परेशान करने लगा.