Advertisement
जमशेदपुर : बारिश से बिजली आपूर्ति व्यवस्था की खुली पोल, 18 घंटे के बाद भी कई इलाकों में छाया रहा अंधेरा
जमशेदपुर : बारिश के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में दर्जनों इंसुलेटर पंक्चर होने के साथ ही कई ट्रांसफार्मर जल गये. छाेटा गोविंदपुर पावर सबस्टेशन का डीटीआर जल गया. उपकरणों के जलने के कारण मंगलवार को भी शहर के गैर कंपनी इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई. कुछ इलाकों में 18 घंटे बाद बिजली आपूर्ति […]
जमशेदपुर : बारिश के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में दर्जनों इंसुलेटर पंक्चर होने के साथ ही कई ट्रांसफार्मर जल गये. छाेटा गोविंदपुर पावर सबस्टेशन का डीटीआर जल गया. उपकरणों के जलने के कारण मंगलवार को भी शहर के गैर कंपनी इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई.
कुछ इलाकों में 18 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी, वहीं कुछ इलाकों में मंगलवार की शाम तक भी आपूर्ति शुरू नहीं हुई थी. छोटा गोविंदपुर पावर सब स्टेशन का डीटीआर मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे बदला गया.
इसके बाद सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति शुरू की जा सकी. वहीं खड़ंगाझार और बिरसानगर में ट्रांसफार्मर जल गये थे. साथ ही मनीकुई से आने वाली लाइन में खराबी आने के कारण आधे मानगो की लाइन कट गयी.
बिजली विभाग के इंजीनियरों ने रात में गश्त कर इस लाइन में फॉल्ट की तलाश करने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. सुबह 10 बजे के करीब पता चला कि लाइन के दो इंसुलेटर पंक्चर हो गये हैं. इन इंसुलेटर को ठीक करने के बाद दोपहर साढ़े बारह बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई. इ
सी तरह, ट्रांसफार्मर जल जाने से मानगो का डिमना रोड का रूरल फीडर भी सोमवार की रात को खराब हो गया, जिसको मंगलवार को भी ठीक नहीं किया जा सका. इसके कारण डिमना चौक से शंकोसाई तक बिजली गुल रही. इसके अलावा पटमदा और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रही.
मानगो में 11 केवी फीडर में जाकिर नगर रोड नंबर 12 में लगा ट्रांसफार्मर जल जाने से इस इलाके में बिजली कटी रही. इसे मंगलवार की सुबह ठीक किया गया. इसी तरह डिमना लेक फीडर में भी ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद मंगलवार की दोपहर में इसे ठीक किया गया.
वहीं गोविंदपुर ग्रिड में फॉल्ट के कारण सोमवार शाम सात बजे से बिजली कटी हुई है. वहीं उस इलाके के जेई ने बताया कि गोविंदपुर ग्रिड में तकनीकी प्रॉब्लम है, जो ठीक हो जायेगा, लेकिन मंगलवार को भी वैसी ही स्थिति बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement