जमशेदपुर: टाटानगर रेल जिला पुलिस से वर्षो पुराने थ्री नॉट थ्री राइफल को रिटायर्ड किया जायेगा. ट्रेन स्कॉट और यात्री सुरक्षा में लंबे समय से लगे इन राइफलों की जगह पर जवानों को एके-47, इनसास, नाइन एमएम पिस्टल समेत अन्य आधुनिक हथियारों से लैस किया जायेगा.
गृह मंत्रालय की पहल पर राज्य स्तर पर रेलवे में आम यात्री सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देने के लिए एक सकरुलर जारी किया गया. रेल पुलिस को जल्द आधुनिक हथियार मुहैया कराया जायेगा. इस संबंध में टाटानगर रेल जिला से सवा दो सौ हथियारों, नयी जीप, मौजूदा बल के स्ट्रेंथ को डबल करने समेत अन्य रिक्विजीशन रेल पुलिस मुख्यालय भेजा गया है.
थ्री नॉट थ्री राइफल को हटाया जायेगा
रेल पुलिस से थ्री नॉट थ्री राइफल को हटाया जायेगा. इसके स्थान पर एके 47, इनसास राइफल लाया जायेगा. इसके लिए रेल पुलिस मुख्यालय में एक रिक्वीजिशन भेजा गया है.
-मृत्युंजय किशोर मितु, रेल एसपी, टाटानगर रेल जिला.