30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : फ्लैट खरीदने के नाम पर बैंक से 52 लाख ठगे

जमशेदपुर : फ्लैट खरीदने के नाम पर दो अलग-अलग लोगों ने बिल्डर व गारंटरों की मदद से कदमा ग्रामीण बैंक के साथ 52 लाख रुपये की जालसाजी की है. ग्रामीण बैंक के मैनेजर धीरेंद्र कुमार सिंह ने दो अलग-अलग मामला दर्ज करने के लिए कदमा पुलिस से शिकायत की है. बैंक मैनेजर ने फ्लैट खरीदने […]

जमशेदपुर : फ्लैट खरीदने के नाम पर दो अलग-अलग लोगों ने बिल्डर व गारंटरों की मदद से कदमा ग्रामीण बैंक के साथ 52 लाख रुपये की जालसाजी की है. ग्रामीण बैंक के मैनेजर धीरेंद्र कुमार सिंह ने दो अलग-अलग मामला दर्ज करने के लिए कदमा पुलिस से शिकायत की है. बैंक मैनेजर ने फ्लैट खरीदने के नाम पर लोन लेनेवाले विशाल शर्मा, त्रिलोचन सिंह और उनकी पत्नी के अलावा बिल्डर सुरेंद्रनाथ पांडेय और गारेंटरों को आरोपी बनाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तीन साल पहले दिया गया था लोन
दर्ज शिकायत में बैंक मैनेजर ने कहा है कि काशीडीह लाइन नंबर 22, मकान संख्या 482 निवासी विशाल शर्मा ने ग्रामीण बैंक कदमा को 26 लाख रुपये का चूना लगाया है. 13 मार्च 2015 को विशाल ने कदमा भाटिया बस्ती अशोक पथ में निर्माणाधीन पांडेय टावर के फ्लैट संख्या ए/ 6 को खरीदने के लिए बैंक में लोन का आवेदन दिया था.
इसमें कहा गया था कि फ्लैट का निर्माण सिदगोड़ा विद्यापतिनगर निवासी सुरेंद्रनाथ पांडेय की ओर से कराया जारहा था. सेल डीड मिलने के बाद बैंक ने विशाल शर्मा के लिए 24.80 लाख रुपये लोन की स्वीकृति प्रदान कर दी. इसके बाद फ्लैट खरीदने वाले, बिल्डर और उनके दो पहचानकर्ता टिनप्लेट निवासी नोयेल नवनीत व ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी एलवी प्रसाद के समक्ष रजिस्ट्ररी कार्यालय में फ्लैट का निबंधन हुआ.
विशाल द्वारा सभी शर्तों को पूरा करने के बाद बैंक ने 19 मार्च 2015 को बिल्डर सुरेंद्रनाथ पांडेय के खाते में ऋण राशि और मार्जिन राशि कुल 26 लाख रुपये का भुगतान कर दिया. बैंक में ऋण राशि जमा नहीं होने पर छानबीन की गयी. इस दौरान पता चला कि विशाल शर्मा ने जिस फ्लैट को खरीदने का आवेदन दिया था, उस पर बिल्डर का कब्जा है.
वहां बिल्डर का कोई व्यक्ति किराये पर रहता है. 23 अक्तूबर 2018 को बिल्डर ने बैंक को सूचना दी कि उन्होंने कोई भी फ्लैट विशाल को नहीं बेचा है. इसके बाद बैंक मैनेजर ने पुलिस को विशाल शर्मा, बिल्डर सुरेंद्रनाथ पांडेय, उनके पहचानकर्ता नोयेल नवनीत, एलबी प्रसाद, विशाल शर्मा के जमानतदार बिसून सोय एंव नोयेल नवनीत के खिलाफ मामला दर्ज करने की लिखित शिकायत की है.
जांच में जुटी पुलिस
फ्लैट खरीदनेवाले विशाल शर्मा, त्रिलोचन सिंह और उनकी पत्नी के अलावा बिल्डर सुरेंद्रनाथ पांडेय और गारेंटरों को आरोपी बनाया गया
लोन राशि जमा नहीं होने पर बैंक ने की पड़ताल तो हुआ गड़बड़ी का खुलासाबिल्डर ने कहा-हमने नहीं बेचा किसी को फ्लैटदोनों मामले में एक ही िबल्डर का नामसाकची गुरुद्वारा बस्ती निवासी त्रिलोचन सिंह और उनकी पत्नी ने भी बैंक को 26 लाख का चूना लगाया.
इस संबंध में बैंक मैनेजर ने दोनों के अलावा बिल्डर सुरेंद्रनाथ पांडेय, बिल्डर के पहचानकर्ता अब्दुल वाहिद अंसारी, सी कुमार और त्रिलोचन के जमानतदार मधुसूदन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की शिकायत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें