11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृष्णा नगर और गोविंदपुर में अतिक्रमण हटाये जाने से पीड़ितों का हाल बेहाल, सर्द रातें किसी आपदा से कम नहीं

जमशेदपुर : कृष्णा नगर और गोविंदपुर में अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई लोगों के लिए आपदा बनकर आयी है. घर टूटते ही ठंड का भी प्रकोप बढ़ गया है. जिनका घर टूटा है, उनका दिन तो सामान और आशियाने से जुड़ी यादों को समेटने में बीत जा रहा है, लेकिन सर्द रात काटना लोगों के […]

जमशेदपुर : कृष्णा नगर और गोविंदपुर में अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई लोगों के लिए आपदा बनकर आयी है. घर टूटते ही ठंड का भी प्रकोप बढ़ गया है. जिनका घर टूटा है, उनका दिन तो सामान और आशियाने से जुड़ी यादों को समेटने में बीत जा रहा है, लेकिन सर्द रात काटना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है.
पीड़ित कृष्ण कामत ने कहा कि हम लोग बांग्लादेशी नहीं हैं. हमारे पूर्वजों ने अपने खून-पसीने से यहां की जमीन को सींचा है. बिहार पूर्वजों की जन्म भूमि रही है, तो झारखंड उनकी कर्मभूमि है. अभियान के कारण बिहार के सहरसा जिले के 80 से ज्यादा परिवार को आशियाना उजड़ गया है और वे आसमान के नीचे आ गये हैं. अब यहां न कोई मकान सही-सलामत बचा, न कोई दुकान और न ही कोई टीना शेड.
यहां के ज्यादातर लोगों की जीविका प्रत्येक दिन की कमाई से चलती है. लेकिन अाशियाना टूटने से लोग अपने काम पर नहीं जा रहे हैं. इसके कारण खाना पर भी संकट उत्पन्न हो गया है. बच्चों ने भी स्कूल जाना छोड़ दिया है. मौजूदा समय में सिर छिपाने की जगह तलाशना सबसे बड़ी चुनौती हो गयी है. प्रशासन से नहीं मिली मदद, नेताजी ने सिर्फ आश्वासन.
कृष्णा नगर और गोविंदपुर में बेघर हुए लोगों को अब तक जिला प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की मदद नहीं दी गयी है. नेताजी सिर्फ झूठे आश्वासन ही देते रहे. अब कोई झांकने नहीं आ रहा है. बस्ती के किशोर कामत, अखिलेश कामत, मुखिया घनश्याम ने कहा कि हमारी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है. अब तक कोई मदद के लिए आगे नहीं आया और हमारे मकान धराशायी हो गये. पहली बार नोटिस मिलने पर नेताजी ने कहा था कि दूसरी जगह पर बसायेंगे. साथ ही मकान बनाकर देने का भी आश्वासन दिया था.
तीसरे दिन भी बना सामूहिक खाना. कृष्णा नगर में तीसरे दिन भी सामूहिक खाना बना. राहरगोड़ा क्रिश्चियन बस्ती के दुकानदारों और मां जगदंबा सोनार दुकान की ओर से दोपहर के खाना के रूप में चावल, दाल और सब्जी की व्यवस्था की गयी, जबकि रात में गणेश मंडल की ओर से पूड़ी व सब्जी की व्यवस्था की गयी. चार सौ से ज्यादा लोग सुबह से लेकर रात तक यहां भोजन व नाश्ता कर रहे है.
इसके अलावा दुर्गापूजा कमेटी और ज्योति नव युवक संघ काली पूजा की ओर से लाइट लगाया गया है. गोविंदपुर में आज 10 बजे दुकानदारों की बैठक : गोविंदपुर के स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने बुधवार सुबह 10 बजे चांदनी चौक पर बैठक बुलायी है. इसमें आंदोलन की रणनीति तय होगी. यह जानकारी हिंदू युवा एकता वाहिनी के जिला अध्यक्ष जुगनू वर्मा, कांग्रेस जिला सचिव चंदन पांडेय और आजसू के जिला प्रवक्ता संजय सिंह ने संयुक्त रूप से दी है.
आंशिक रूप से टूटे 11 मकानों पर चली जेसीबी
कृष्णा नगर में सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान आंशिक रूप से तोड़े गये 11 मकानों को मंगलवार को जेसीबी से तोड़ दिया गया. सोमवार को अभियान के दौरान ये मकान पूरी तरह से टूट नहीं सके थे, जिसके कारण मंगलवार को इसे ध्वस्त कर दिया गया. इधर आशियाना टूटने के बाद बिखरे एक-एक ईंट को लोग मंगलवार को भी बटोर रहे थे. वहीं कुछ लोगों ने किराया का मकान ले लिया है, तो कुछ लोगों ने रिश्तेदारों के यहां शरण ले रखी है. इसके अलावा गरीब तबके के लोग इधर-उधर झोपड़ी बनाकर रहने को मजबूर हैं.
सात दिनों 300 से ज्यादा फॉर्म बंटे, 62 जमा
जमशेदपुर. जमशेदपुर अक्षेस में पीएम आवास घटक 3 के तहत आवास (फ्लैट) लेने के लिए पिछले सात दिनों में जमशेदपुर के 62 लोगों ने फॉर्म भरकर जमा किया, जबकि 300 से ज्यादा फॉर्म बांटे गये. फॉर्म अॉनलाइन अौर मैनुअल दोनों सिस्टम में उपलब्ध है.
आज बिरसानगर जायेगी इंजीनियरों की टीम
जमशेदपुर. बिरसानगर आस्था ट्वीन सिटी के बगल में अतिक्रमण हटाये जाने के बाद अब फेंसिंग किया जाना है. इसको लेकर बुधवार को जमशेदपुर अक्षेस के इंजीनियरों की टीम बिरसानगर जायेगी. कड़ी सुरक्षा में इंजीनियर 45 एकड़ जमीन के फेसिंग का प्राक्कलन तैयार करेंगे, ताकि काम तुरंत पूरा किया जा सके.
इसके लिए जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने अक्षेस के इंजीनियर की टीम के साथ मंगलवार को बैठक की. सात दिसंबर तक डीपीआर सौंपने का निर्देश. सूत्रों के अनुसार बिरसानगर आस्था ट्वीन सिटी के बगल समेत अन्य इलाकों में पीएम आवास (फ्लैट) घटक-3 के तहत प्रोजेक्ट बनाने वाले कंसलटेंट मेसर्स श्रेयी एजेंसी को सात दिसंबर तक डीपीआर सौंपने का निर्देश दिया है.
भू माफियाओं के खिलाफ हो सकता है केस
जमशेदपुर. बिरसानगर आस्था ट्वीन सिटी के बगल में और शहर के दूसरे हिस्सों में सरकारी जमीन बिक्री करने वाले भूमि माफिया के खिलाफ जिला प्रशासन अौर पुलिस प्रशासन एक-दो दिनों में बड़ी कार्रवाई कर सकती है. इसके तहत भूमि माफियाओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने से लेकर जेल भेजने समेत अन्य कार्रवाई हो सकती है.
इसको लेकर थानों में दर्ज भूमि माफिया के पूर्व के रिकाॅर्ड व वर्षों पुराने एफआइआर डायरी को खंगाला गया है. वहीं कई भूमि माफियाओं के नाम पूर्व में कई प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद उनके विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं होने से स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती गयी. यह मामला तब उठा जब बिरसानगर अास्था ट्वीन सिटी के बगल में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण तोड़ने के दौरान लोगों ने माफिया को छोड़ने अौर गरीब के घर तोड़ने को लेकर आपत्ति की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें