Advertisement
वीआइपी काफिले के सुरक्षाकर्मी व पूजा कमेटी के सदस्यों में मारपीट, रोड को घंटों रखा जाम
जमशेदपुर : गोविंदपुर के चांदनी चौक पर काली की मूर्ति विसर्जन के कारण रोड जाम होने से रास्ते को लेकर उधर से गुजर रहे वीआइपी के काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मी तथा पूजा कमेटी के लोगों के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद मारपीट हुई अौर पूजा कमेटी के लोगों ने लगभग दो घंटे तक […]
जमशेदपुर : गोविंदपुर के चांदनी चौक पर काली की मूर्ति विसर्जन के कारण रोड जाम होने से रास्ते को लेकर उधर से गुजर रहे वीआइपी के काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मी तथा पूजा कमेटी के लोगों के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद मारपीट हुई अौर पूजा कमेटी के लोगों ने लगभग दो घंटे तक चांदनी चौक को जाम रखा.
बाद में सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में कई थानाें की पुलिस, क्यूआर्टी, वज्र वाहन के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ अौर जाम हटाया गया तथा प्रतिमा विसर्जन संपन्न हुआ. पूजा कमेटी के लोगों का कहना है कि वीआइपी के सुरक्षाकर्मियों ने पूजा कमेटी के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिससे पांच-छह लोगों को चोट लगी है. दूसरी अोर वीआइपी पक्ष के लोगों का कहना है कि पूजा कमेटी के लोग रास्ते को जाम कर रखे हुए थे अौर एक किनारे होने पर चालक पर हाथ चला दिया, जिसको लेकर विवाद हुआ.
इस घटना में वीआइपी के काफिले में शामिल एक इनोवा गाड़ी को नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है. वीआइपी जगधात्री पूजा के पंडाल के उद्घाटन कार्यक्रम में छोटा गोविंदपुर जा रहे थे. फिलहाल चांदनी चौक में फोर्स को तैनात कर रखा गया है.
सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा : पूजा कमेटी
छोटा गोविंदपुर सामुदायिक विकास मैदान काली पूजा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे वे लोग प्रतिमा लेकर विसर्जन के लिए तार कंपनी तालाब जा रहे थे. वीआइपी अपने लोगों तथा सुरक्षाकर्मियों के साथ आदर्श विद्यालय निकेतन मैदान में जगधात्री पूजा पंडाल के उद्घाटन में शामिल होने जा रहे थे.
चांदनी चौक के पास गाड़ी पार होने को लेकर विवाद हुआ अौर सुरक्षाकर्मियों ने उतर कर लाठीचार्ज कर दिया. सुरक्षाकर्मियों की पिटाई से विसर्जन जुलूस में शामिल सीआरपीएफ जवान छोटा गोविंदपुर तीन तल्ला निवासी रंजीत कुमार को सिर और आंख में चोट लगी है तथा डबल स्टोरी निवासी सतवीर सिंह बग्गे, नीरज दूबे समेत पांच-छह लोग घायल हो गये. कमेटी के लोगों का आरोप है कि वीआइपी ने गाड़ी से उतर कर पिटाई की तथा उनके सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
दो पक्षों में हुई बकझक : पुलिस
गोविंदपुर थाना प्रभारी महेंद्र करमाली के अनुसार गोविंदपुर चांदनी चौक में विसर्जन के दौरान काली पूजा कमेटी के लोग तथा उधर से गुजर रहे वीआइपी के काफिले में शामिल लोगों के बीच रास्ते को लेकर बकझक हुई थी अौर बाद में दोनों पक्षों ने आपस में बातचीत कर मामले को खत्म कर दिया. किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं हुई है.
रास्ता देने को बोलने पर चला दिया हाथ: वीआइपी पक्ष
वीआइपी के साथ गाड़ी में मौजूद लोगों ने कहा कि वे लोग एक उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छोटा गोविंदपुर जा रहे थे. चांदनी चौक के पास काली पूजा विसर्जन में शामिल लोग रोड जाम किये हुए थे. वीआइपी के गाड़ी के चालक ने गाड़ी का शीशा उतार कर एक युवक को एक किनारे से रास्ता छोड़ देने को कहा, ताकि उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हो सके. उस युवक ने चालक पर हाथ चला दिया, जिसके कारण विवाद हो गया अौर सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट पर उतारू युवकों को खदेड़ दिया, जिसके बाद रास्ता खाली हुआ अौर वीआइपी चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement