12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : कन्याकुमारी में झारखंड के 40 शिक्षक सरकार की नीतियों का करेंगे खिलाफत

सेल्फ फाइनेंस कोर्स के विरोध में पूरे देश के शिक्षक हो रहे हैं एकजुट 23 से 25 जनवरी को होगा राष्ट्रीय सम्मेलन जमशेदपुर : यूजीसी की अोर से सेल्फ फाइनेंस कोर्स को बढ़ावा देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, ताकि इसके तहत पढ़ने वाले विद्यार्थियों से कॉलेज की आय बढ़ सके. लेकिन इस कोर्स […]

सेल्फ फाइनेंस कोर्स के विरोध में पूरे देश के शिक्षक हो रहे हैं एकजुट

23 से 25 जनवरी को होगा राष्ट्रीय सम्मेलन

जमशेदपुर : यूजीसी की अोर से सेल्फ फाइनेंस कोर्स को बढ़ावा देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, ताकि इसके तहत पढ़ने वाले विद्यार्थियों से कॉलेज की आय बढ़ सके. लेकिन इस कोर्स को लेकर देश भर में आंदोलन शुरू किया जा रहा है. अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (एआइफुक्टो) के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ विजय कुमार पीयूष ने बताया कि सेल्फ फाइनेंस कोर्स के जरिये सरकार शिक्षा के बाजारीकरण को बढ़ावा दे रही है. इस कोर्स के बढ़ावे का अर्थ है कि सरकार गरीबों को शिक्षा हासिल करने से दूर करना चाहती है.

सेल्फ फाइनेंस कोर्स की वजह से सामान्य व गरीब वर्ग के छात्र शिक्षा से वंचित हो जायेंगे. उन्होंने इसे देश के लिए खतरनाक बताया. डॉ पीयूष ने कहा कि इस मुद्दे पर पूरे देश के साथ ही झारखंड के शिक्षकों में भी रोष है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बाजारीकरण एवं सेल्फ फाइनेंस कोर्स के मामले को लेकर 23 से 25 जनवरी को कन्याकुमारी में शिक्षक प्रतिनिधियों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस सम्मेलन में झारखंड के 40 शिक्षक हिस्सा लेंगे. डॉ रामकुमार, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ एनके कुंदन के नेतृत्व में सभी कन्याकुमारी जायेंगे.

झारखंड में भी संचालित हैं कई सेल्फ फाइनेंस कोर्स

शिक्षकों ने बताया कि झारखंड में बीएड, बीबीए, बीसीए, बीएससी आइटी, एमबीए, एमसीए, मास कम्यूनिकेशन समेत कई सेल्फ फाइनेंस कोर्स संचालित हो रहे हैं.

झारखंड के शिक्षकों ने कहा कि इस प्रकार के कोर्स की फीस ज्यादा होती है. इस प्रकार के नियम बनाये जा रहे हैं, उससे शिक्षक पढ़ाने पर ध्यान देंगे कि आय बढ़ाने पर. गंभीर समस्या खड़ी हो जायेगी. सेल्फ फाइनेंस कोर्स के माध्यम से सरकार अपनी जिम्मेदारियों को यूनिवर्सिटी पर थोप रही है. इस मामले को लेकर सभी शिक्षक संघ एक साथ मिल कर रैली करने की तैयारी कर रहे हैं. इस रैली की रूप रेखा कन्याकुमारी में आयोजित सम्मेलन में तय की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें