सीएम रघुवर दास ने ओवरब्रिज के एप्रोच रोड का किया शिलान्यास
रांची-जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को जमशेदपुर में कहा कि मैं आसान नहीं, बल्कि कठिन काम करने के लिए मुख्यमंत्री बना हूं. वह चाहे स्थानीय नीति बनाने की बात हो, नियुक्ति करना हो, झारखंड विधानसभा अौर झारखंड हाइकोर्ट का भवन बनाना हो. झारखंड विधानसभा का 2019 में और दिसंबर में हाइकोर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. मुख्यमंत्री ने ये बातें जुगसलाई फाटक के समीप रेलवे ओवरब्रिज के एप्रोच रोड के शिलान्यास समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान सीएम ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग अौर आधारभूत संरचना निर्माण सरकार की प्राथमिकता है. इससे पूर्व जुुगसलाई ओवरब्रिज के एप्रोच रोड का शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर दास अौर जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो ने संयुक्त रूप से किया. 12.93 करोड़ रुपये की लागत से 545 मीटर लंबे एप्रोच रोड का निर्माण 12 महीने में पूरा किया जायेगा.
इससे जुगसलाई के 50 हजार लोगों को सीधे फायदा होगा. राज्य सरकार ने एप्रोच रोड के निर्माण के लिए रेलवे को 13 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, जबकि टाटा स्टील से मुफ्त में एप्रोच रोड बनाने के लिए जरूरी जमीन का एनओसी लिया है. प्रोजेक्ट पर रेलवे अौर झारखंड सरकार 50-50 फीसदी राशि खर्च करेगी.
सांसद और पार्टी का नाम लिये बगैर झूठा कहा
जमशेदपुर के पूर्व सांसद अौर पार्टी का नाम लिये बगैर मुख्यमंत्री ने कहा कि 67 वर्षों से केवल झूठ अौर फरेव से विकास को पीछे ले जाने का काम किया गया. राज्य के करोड़ों गरीबों की उपेक्षा करने के साथ ही राज्य को लूटने का काम भी काम किया. वहीं देश के सपूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव, किसान, युवा, महिला के साथ-साथ आधारभूत संरचना का निर्माण करने का काम किया.