Advertisement
अधीक्षक के नाम पर नौकरी दिलाने का झांसा, युवतियों से वसूले रुपये
जमशेदपुर : जिला स्वास्थ्य विभाग और एमजीएम अस्पताल में चल रहे आउटसोर्स एजेंसी में विभिन्न पदों पर पैसे लेकर नौकरी दिलाया जा रहा है. इसका खुलासा मंगलवार को तीन युवतियों के एमजीएम के अधीक्षक डॉ एसएन झा व उपाधीक्षक नकुल चौधरी से शिकायत के बाद हुआ. युवतियों ने अधीक्षक को बताया कि सोमवार को उमेश […]
जमशेदपुर : जिला स्वास्थ्य विभाग और एमजीएम अस्पताल में चल रहे आउटसोर्स एजेंसी में विभिन्न पदों पर पैसे लेकर नौकरी दिलाया जा रहा है. इसका खुलासा मंगलवार को तीन युवतियों के एमजीएम के अधीक्षक डॉ एसएन झा व उपाधीक्षक नकुल चौधरी से शिकायत के बाद हुआ. युवतियों ने अधीक्षक को बताया कि सोमवार को उमेश सिंह ने उन्हें फोन करके कहा कि मैंने एमजीएम के अधीक्षक को पैसे दे दिये हैं, लेकिन उनके द्वारा आना-कानी की जा रही है. इसके बाद तीनों युवतियां मंगलवार को एमजीएम पहुंची थीं.
युवतियों ने बताया कि सरजामदा के उमेश सिंह ने उन लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर छह से 10 हजार रुपये लिये हैं, लेकिन नौकरी नहीं मिली. अगस्त से उन लोगों को दौड़ाया जा रहा है. युवतियों के बातें सुनने के बाद नंबर लेकर उपाधीक्षक ने उमेश सिंह को फोन किया, तो उसने कहा कि ‘सर आप बीच में नहीं आयें. हम युवतियों से समझ लेंगे’.
उपाधीक्षक के फोन करने के बाद आरोपी उमेश सिंह ने युवतियों को फोन करके बोला कि तुम लोग गलत जगह चले गये हो, क्या जरूरत थी वहां जाने की. इस पर युवतियों के थाने जाने की धमकी देने पर करीब तीन घंटे के बाद युवतियों के पैसे साकची कोल्ड चेन के पास पहुंचा दिये गये. युवतियों ने बताया पैसा देने वाला व्यक्ति अपने आप को जिला स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बताया.
अपने आप को बताता है डीसी ऑफिस का कर्मचारी
युवतियों ने बताया कि उमेश सिंह अपने आप को डीसी ऑफिस का कर्मचारी बताता है. उसने नर्स के पद पर बहाली के लिए 30-30 हजार रुपये मांगे थे. वहीं स्वीपर और वार्ड गर्ल के पद पर नौकरी दिलाने के लिए छह से दस हजार रुपये मांगता है. साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य जगहों पर नौकरी दिलाने के नाम पर भी पैसे लेता है. युवतियों ने बताया कि आरोपी ने नौकरी दिलाने के नाम पर पांच से छह युवतियों से पैसे लिये हैं, लेकिन उन लोगों को नौकरी नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement