जमशेदपुर : टाटा स्टील ने सीतारामडेरा, कदमा, सोनारी, सिदगोड़ा, बिष्टुपुर, सीएच एरिया समेत कुछ अन्य क्षेत्रों में अवैध तरीके से बनायी गयी 200 बहुमंजिली इमारतों की सूची जमशेदपुर अक्षेस और एसडीओ के दफ्तर में सौंप दी है. ऐसे भवनों को लेकर जमशेदपुर अक्षेस को कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया गया है. टाटा स्टील लीज एरिया में ऐसे निर्माण कार्यों पर नजर रखती है. बहुमंजिली इमारतों की जांच की जाती है.
अगर अवैध निर्माण होता है, तो उसे हटाने के लिए जमशेदपुर अक्षेस और एसडीओ को जानकारी दी जाती है. हालांकि, एसआरटी टीम की मदद से भी ऐसे अवैध निर्माण कार्य को रोका जाता है. इसके बाद भी अवैध निर्माण कर लिया गया हो, तो इस पर कार्रवाई के लिए प्रशासन के पास भेजा जाता है.
