Advertisement
आतंकी अब्दुल शामी को कड़ी सुरक्षा में जमशेदपुर लेकर आयी दिल्ली पुलिस, ट्रेन लेट, नहीं हो सकी पेशी
जमशेदपुर : अलकायदा (एक्यूआइएस) से जुड़े होने के संदेह में हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार धातकीडीह निवासी अब्दुल शामी को कड़ी सुरक्षा में दिल्ली पुलिस की टीम शुक्रवार की रात शहर लेकर पहुंची. उसे दिल्ली के तिहाड़ जेल से शुक्रवार को जमशेदपुर की अदालत में पेशी के लिए लाया जाना था लेकिन जम्मूतवी ट्रेन के […]
जमशेदपुर : अलकायदा (एक्यूआइएस) से जुड़े होने के संदेह में हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार धातकीडीह निवासी अब्दुल शामी को कड़ी सुरक्षा में दिल्ली पुलिस की टीम शुक्रवार की रात शहर लेकर पहुंची. उसे दिल्ली के तिहाड़ जेल से शुक्रवार को जमशेदपुर की अदालत में पेशी के लिए लाया जाना था लेकिन जम्मूतवी ट्रेन के विलंब होने के कारण उसकी पेशी नहीं हो सकी.
आतंकी संगठन से जुड़े रहने, विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट की धारा के तहत बिष्टुपुर थाने में 20 जनवरी 16 को दर्ज मामले में उसकी पहली पेशी होने वाली थी. जमशेदपुर आने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम अब्दुल शामी को लेकर बिष्टुपुर थाना पहुंची. अब्दुल शामी को शहर लाने वाले दिल्ली पुलिस के एसएसआइ लालबाबू ने बताया कि अदालत ने अगली तारीख 25 अक्तूबर निर्धारित की है. इसलिए दिल्ली पुलिस उसे वापस तिहाड़ जेल ले जाने के लिए शनिवार सुबह ट्रेन से रवाना हो जायेगी.
बिष्टुपुर थाना में भी आतंकी को सुरक्षा में रखा गया था. इधर, दिल्ली पुलिस ने शामी की पेशी नहीं होने और सुबह ट्रेन से वापस दिल्ली लौटने की लिखित जानकारी बिष्टुपुर थानेदार को दे दी है.
कटकी के पकड़ाने के बाद हुआ था खुलासा
दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने अलकायदा के आतंकी अब्दुल रहमान कटकी को उड़ीसा के भुवनेश्वर से 15 दिसंबर 15 को गिरफ्तार किया था. कटकी ने पूछताछ में अब्दुल शामी का नाम बताया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने 18 जनवरी 16 को उसे हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया था. अब्दुल शामी की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने जिला पुलिस की मदद से ओल्ड पुरुलिया रोड के राजू उर्फ नसीम, अहमद मदूस को धतकीडीह रज्जाक र्क्वाटर से गिरफ्तार किया था. इस दौरान पुलिस टीम को हथियार, आतंकी संगठन से जुड़े दस्तावेज बरामद किये थे.
जमात पर जाने की बात कहकर निकला था अब्दुल शामी
अब्दुल शामी करीम सिटी कॉलेज का छात्र था और अपने पिता को जमात पर जाने की बात कहकर निकला था. अब्दुल शामी की गिरफ्तारी के बाद जिला पुलिस को टीम को शहर में आतंकी संगठन तैयार होने और उससे जुड़े लोगों की जानकारी हाथ लगी थी. अब्दुल शामी के जुड़े मामलों में पुलिस को पता चला कि कटकी जमशेदपुर के मानगो में मौलाना कलीम की मदरसा में आकर ठहरता था और वहां ट्रेनिंग देने का काम करता था. इसके अलावा अलकायदा से मानगो को हर्षियान और जिसान भी जुड़े हैं. पुलिस ने मौलाना कलीम की तलाश में छापेमारी की थी, लेकिन वह फरार है.
बिष्टुपुर थाना में है मामला दर्ज
अब्दुल शामी की गिरफ्तारी के बाद बिष्टुपुर थाना में तत्कालीन थानेदार जितेंद्र सिंह के बयान पर अहमद मसूद, नसीम उर्फ राजू, अब्दूल शामी और अब्दुल रहमान कटकी के खिलाफ मामला दर्ज है. इस मामले में दिल्ली के तेहाड़ जेल में बंद अब्दुल शामी और कटकी को वर्ष 16 में दिल्ली पुलिस कड़ी सुरक्षा में 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर शहर लायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement