जमशेदपुर : परसुडीह के झोलागोड़ा आदर्श मध्य विद्यालय में दसवीं की छात्रा (16 वर्ष) से गणित के शिक्षक ने अश्लील हरकत की. घटना के विरोध में समाजसेवी सोनी मिश्रा के नेतृत्व में सरजामदा पुराना बस्ती के लोगों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. मामला बिगड़ता देख स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक को स्कूल से बर्खास्त कर दिया.
शुरुआत में स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक को निलंबित कर दिया था, जबकि हंगामा करने वाले परिजन व बस्ती के लोग शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े थे. बाद में स्कूल ने उन्हें बर्खास्त कर दिया. घटना को लेकर दो घंटे तक स्कूल में हंगामा चला. स्कूल प्रबंधन द्वारा बर्खास्त करने की लिखित प्रति परिजनों को दी है. मांझीटोला में रहने वाले शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं और इसके बाद भी वह स्कूल में बच्चों को पढ़ाते थे.
स्कूल की फीस जमा करने के दौरान हुई घटना
पीड़ित छात्रा ने बताया कि शिक्षक के पास सोमवार को दिन में स्कूल की फीस जमा करने गयी थी. इस बीच शिक्षक ने उसे अपने बगल में बैठा लिया और उससे अश्लील बातें करने के बाद अश्लील हरकत करने लगे. विरोध करने पर उन्होंने स्कूल से निकाल देने की धमकी दी. छात्रा ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी परिजनों को दी.
परिजनों ने समाजसेवी सोनी मिश्रा से संपर्क किया. स्कूल बंद हो जाने की वजह से मंगलवार को सुबह दस बजे परिजनों के साथ बस्ती के लोग स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन को घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग पर हंगामा किया.
