Jamshedpur news.
टेल्को रिक्रिएशन क्लब में शुक्रवार को नंद परिवार कल्याण समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. अमर शहीद वीर अहीर रेजिमेंट के 120 जवानों के शहादत दिवस के रूप में आयोजित शिविर में 121 लोगों ने रक्तदान किया. इसके पहले इस शिविर का उद्घाटन डॉ ओपी आनंद एवं डॉ राम नरेश राय, राज किशोर यादव, राम वचन सिंह, अखिलेश यादव, मिथिलेश सिंह यादव, वृज किशोर यादव, किशोर यादव ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान मुख्य रूप से संस्था के सचिव महेंद्र यादव, अखिलेश कुमार, सुनील कुमार, अजय राय, शशिकांत कुमार, शास्त्री कुमार, संजय यादव, कृष्णा यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

