24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिन्मया में स्कूटी लेकर आने पर छात्रा को क्लास में नहीं दी गयी इंट्री, छात्रा को प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर बैठाया

जमशेदपुर : चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क प्रबंधन के खिलाफ उपायुक्त अमित कुमार से गुरुवार को शिकायत की गयी. शिकायत में बताया गया है कि चिन्मया विद्यालय के 11 सी की छात्रा शिखा कुमारी गुरुवार को स्कूटी लेकर स्कूल गयी थी. स्कूल पहुंचने के बाद स्कूल के शिक्षकों ने स्कूटी की चाबी ले लिया अौर उसे […]

जमशेदपुर : चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क प्रबंधन के खिलाफ उपायुक्त अमित कुमार से गुरुवार को शिकायत की गयी. शिकायत में बताया गया है कि चिन्मया विद्यालय के 11 सी की छात्रा शिखा कुमारी गुरुवार को स्कूटी लेकर स्कूल गयी थी. स्कूल पहुंचने के बाद स्कूल के शिक्षकों ने स्कूटी की चाबी ले लिया अौर उसे क्लास में इंट्री नहीं करने दिया.
इस दौरान छात्रा को प्रिंसिपल अॉफिस के बाहर बैठा कर रखा गया. शिखा के अभिभावक ने उपायुक्त को बताया कि जब इस मामले में प्रिंसिपल से छात्रा को चाबी देने की बात कही गयी, तो प्रिंसिपल की अोर से टीसी लेने का दबाव बनाया गया. अभिभावक ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
इधर, स्कूल की प्रिंसिपल मिक्की सिंह ने बताया कि गुरुवार को तीन बच्चे स्कूटी लेकर आये थे. अनुशासन बनाये रखने के लिए स्कूल प्रबंधन की अोर से नियम बनाया गया है कि कोई भी विद्यार्थी स्कूटी या फिर मोटर साइकिल से नहीं आये. इससे संबंधित एक अंडर टेकिंग एडमिशन के वक्त भी लिया जाता है, लेकिन जब गुरुवार को उक्त तीनों विद्यार्थी को क्लास में इंट्री नहीं करने दिया गया, तो 2 विद्यार्थी के अभिभावकों ने दुबारा इस प्रकार की गलती नहीं करने की बात कह कर गाड़ी ले गये, लेकिन शिखा के अभिभावक इसके लिए तैयार नहीं थे.
स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्रा के अभिभावक पर लगाया बदतमीजी करने का आरोप
प्रिंसिपल ने बताया कि शिखा के अभिभावक उन्हीं गाड़ी की चाबी शिखा को ही देने का दबाव बना रहे थे, जबकि वे कह रही थीं कि स्टूडेंट को चाबी नहीं, बल्कि किसी अौर को भेजा जाये या वे खुद आयें अौर चाबी लेकर जायें. इसके बाद अभिभावक ने कहा कि वे इस प्रकार के स्कूल में अपनी बच्ची को नहीं पढ़ाना चाहते हैं, इसलिए उन्हें टीसी दे दिया जाये. प्रिंसिपल ने शिखा के अभिभावक पर बदतमीजी का भी आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें