Advertisement
एमजीएम में आयुष्मान काउंटर पर कार्ड बनाने को लेकर हंगामा, लोगों ने दरवाजे के शीशे तोड़े
जमशेदपुर : देश में लागू किये गये आयुष्मान भारत के लिए एमजीएम परिसर में एक काउंटर खोला गया है. बुधवार को सुबह 10 बजे काउंटर खुलते ही काफी भीड़ जुट गयी. इस दौरान पहले अस्पताल में भर्ती मरीजों को प्राथमिकता देकर उनका कार्ड बनाया जा रहा था. इसी दौरान बाहर लाइन में खड़े लोग लंबा […]
जमशेदपुर : देश में लागू किये गये आयुष्मान भारत के लिए एमजीएम परिसर में एक काउंटर खोला गया है. बुधवार को सुबह 10 बजे काउंटर खुलते ही काफी भीड़ जुट गयी. इस दौरान पहले अस्पताल में भर्ती मरीजों को प्राथमिकता देकर उनका कार्ड बनाया जा रहा था. इसी दौरान बाहर लाइन में खड़े लोग लंबा इंतजार होने से हंगामा करने लगे.
नाराज लोगों ने काउंटर में लगे दरवाजा का कांच तोड़ दिया. इस दौरान दो प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों के हाथ में जख्म आया जानकारी मिलने पर होमगार्ड जवान व प्राइवेट सुरक्षाकर्मी पहुंचे और लोगों को शांत कराया. बाद में लिंक फेल की बात कह काउंटर पर बैठे कर्मचारियों ने काउंटर बंद कर दिया. इसके बाद भी काउंटर के सामने लोगों की भीड़ लगी रही. शाम में फिर से काउंटर खोल कर वैसे मरीजों की इंट्री की गयी, जिनका अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराया जा रहा है.
जानकारी के अभाव में भटक रहे लोग : अधीक्षक
अस्पताल अधीक्षक डॉ एसएन झा ने बताया कि आयुष्मान भारत को लेकर लोगों को सही जानकारी नहीं है जिसके कारण वे भटक रहे हैं. सरकार से गाइड लाइन जारी किया गया है कि अभी अस्पताल में भर्ती लोगों का ही कार्ड बनाया जायेगा. अभी यह सुविधा ओपीडी में इलाज कराने वालों के लिए नहीं है. साथ ही जो भी अस्पताल व नर्सिंग होम इस योजना से जुड़े हुए हैं उन सभी जगहों पर इसके लिए आरोग्य मित्र बैठाये जा रहे हैं. उन लोगों द्वारा इसकी जानकारी दी जायेगी. इसके बाद भी लोग इधर उधर भटक रहे है.
अस्पताल के उपाधीक्षक ने लोगों को समझाया: काउंटर पर हंगामा की सूचना मिलने पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी पहुंचे और लोगों को जानकारी दी कि अस्पताल में मरीज भर्ती हैं उनकी ही इंट्री की जा रही है. ओपीडी में इलाज कराने के लिए ऐसी कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. हालांकि लोग इस बात को मानने को तैयार नहीं थे.
गोल्डेन कार्ड लेकर अस्पताल-अस्पताल भटक रहे मरीज के परिजन
आयुष्मान भारत लागू हुए अभी तीन दिन हुए हैं. लेकिन इसका लाभ लेने के लिए लोग अस्पतालों का चक्कर लगा रहे हैं. बुधवार को शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 कदमा निवासी ने बताया कि उनका आयुष्मान भारत के तहत एमजीएम अस्पताल से गोल्डेन कार्ड जारी किया गया. उसको हार्ट की बीमारी है.
मरीज के परिजन सुशील सिन्हा ने बताया कि इलाज के लिए कार्ड लेकर टीएमएच व ब्रह्मानंद अस्पताल गये. लेकिन दोनों जगहों पर भर्ती लेने से इनकार कर दिया गया. उसके बाद मुन्नी देवी अपने परिजनों साथ एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक से मिलीं तो उनको सीएम के कैंप कार्यालय भेज दिया गया. मुख्यमंत्री कार्यालय से उपायुक्त के कार्यालय जाने के लिए कहा गया. इस तरह कार्ड लेकर दिन भर भटकते रहे लेकिन अभी तक किसी भी अस्पताल में इलाज शुरू नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement