12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उलीडीह थानेदार ने 150 मिनट बाद उठाया मंत्री सरयू राय का फोन और चिल्लाते हुए पूछा- कौन बोल रहे हैं

जमशेदपुर : मंगलवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय लगभग ढाई घंटे तक उलीडीह थानेदार एसबी तिवारी के मोबाइल नंबर पर कॉल करते रहे. उन्होंने एसएमएस भी किया, लेकिन न ताे थानेदार ने मिस्ड कॉल देखा आैर न ही एसएमएस का जवाब दिया. इसके बाद मंत्री खुद उलीडीह थाना पहुंच गये. थाना प्रभारी के चेंबर […]

जमशेदपुर : मंगलवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय लगभग ढाई घंटे तक उलीडीह थानेदार एसबी तिवारी के मोबाइल नंबर पर कॉल करते रहे. उन्होंने एसएमएस भी किया, लेकिन न ताे थानेदार ने मिस्ड कॉल देखा आैर न ही एसएमएस का जवाब दिया. इसके बाद मंत्री खुद उलीडीह थाना पहुंच गये. थाना प्रभारी के चेंबर में बैठकर मंत्री ने फिर से थानेदार को फोन किया,
इसके बाद भी थानेदार ने फोन नहीं उठाया. लगातार फोन करने के बाद थानेदार ने फोन उठाया और चिल्लाते हुए पूछा कौन बोल रहे हैं…. जवाब में मंत्री ने अपना परिचय सरयू राय के रूप में दिया. बस उसके बाद थानेदार के सुर बदल गये. मंत्री ने फोन पर पूछा कि आप कहां हैं. पिछले ढाई घंटे से आपको फोन किया जा रहा है, आप होश में हैं. आप ड्यूटी कर रहे हैं या नशे में है.
मंत्री की फटकार सुनने के बाद थानेदार ने बताया कि वह लाल वारंटी की गिरफ्तारी को छापेमारी करने निकले हैं. छापामारी में होने के कारण फोन नहीं देख पाये. थानेदार का जवाब सुनने के बाद मंत्री ने थानेदार से छापेमारी स्थल का लोकेशन पूछा. लेकिन थानेदार ने उन्हें लोकेशन नहीं बताया. मंत्री ने थानेदार को यह भी कहा कि आपके टॉवर की लोकेशन मुझे मिनटों में मिल जायेगी. लेकिन थानेदार बार बार मंत्री को सॉरी-सॉरी कहते रहे. फिर कहा कि बगल में ही हैं, आ रहे हैं. मंत्री ने कहा एक तरफ कहते हैं कि गिरफ्तारी में लगे हैं, फिर कह रहे हैं आ रहे हैं. पहले तय कर लिया जाये कि कह क्या रहे हैं.
उलीडीह को आप और डूबा देंगे : मंत्री ने उलीडीह थाना प्रभारी को माेबाइल पर कहा कि उलीडीह क्षेत्र पूर्व से ही खराब रहा है. अगर थानेदार की स्थिति ऐसी होगी, तो इलाका और बर्बाद हो जायेगा. अभी आपको आये सात दिन नहीं हुए और सरकारी फोन उठाना बंद कर दिया. थानेदार ने मंत्री को बताया कि वह रोज फोन उठाते हैं. आज उनसे गलती हो गयी.
मंत्री ने एसएसपी की लगायी क्लास. थानेदार से बात करने के बाद मंत्री ने एसएसपी अनूप बिरथरे को फोन कर उलीडीह थाना प्रभारी के फाेन कॉल रिसीव नहीं करने के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अगर थानेदार सरकारी फोन नहीं उठायेंगे, तो जनता का क्या होगा. उलीडीह थानेदार को रात 8.30 बजे से फोन किया जा रहा है. लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है. उन्होंने एसएसपी को बताया कि बिष्टुपुर के थानेदार मटका और जुआ अड्डा का संचालन कराते हैं. कई बार इशारे में इसकी सूचना देने के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें