Advertisement
मंदिर परिसर से निकाल कर 300 मीटर दूर दफनाया महंत भीमानंद का पार्थिव शरीर
पटमदा/जमशेदपुर : दलमा मंदिर के महंत स्वामी भीमानंद सरस्वती (भीम बाबा) के पार्थिव शरीर को समाधि से निकाल कर आस-पास के आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों लोगों ने मंदिर परिसर से करीब 300 मीटर दूर पूर्व दिशा में वन क्षेत्र में सम्मान के साथ दफना दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार को […]
पटमदा/जमशेदपुर : दलमा मंदिर के महंत स्वामी भीमानंद सरस्वती (भीम बाबा) के पार्थिव शरीर को समाधि से निकाल कर आस-पास के आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों लोगों ने मंदिर परिसर से करीब 300 मीटर दूर पूर्व दिशा में वन क्षेत्र में सम्मान के साथ दफना दिया है.
घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार को पटमदा इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह, बोड़ाम बीडीअो राकेश कुमार गोप, कर्मचारी कलेंदर बेदिया, सत्यनारायण उरांव व आश्वनी कुमार झा समेत भारी संख्या में पुलिस बल दलमा शिव मंदिर पहुंचे. मामले की छानबीन की.
इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने बताया: भूमिज मुंडा समाज के कुछ लोग शनिवार को मंदिर परिसर में आये थे. महंत भीमानंद सरस्वती की समाधि वाली जगह को रैयती बता कर इसे मेला और वाहन पार्किंग का स्थान कह विरोध किया.
मंदिर के सदस्य महंत शिव चरण सिंह व महंत केदारनाथ सरस्वती की देख-रेख में महंत भीमानंद सरस्वती के पार्थिव शरीर को वहां से निकाल कर सम्मान जनक तरीके से दूसरी जगह दफना दिया. दलमा मंदिर के पुजारी आटा बाबा ने बताया : शनिवार को गुमानडीह, बांधडीह, कोयरा, सोमाडीह, चलियामा, आमझोर आदि गांवों से भूमिज मुंडा समाज के सैकड़ों लोग आये थे.
क्या है मामला : स्वामी भीमानंद सरस्वती की एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. उनके पार्थिव शरीर को दलमा मंदिर के पास दफना दिया गया. यहां पर समाधि बनाने की तैयारी की जा रही थी. इस बीच भूमिज मुंडा समाज के सैंकड़ों लोग शनिवार दोपहर मंदिर परिसर पहुंचे. शव को समाधि से निकाला और 300 मीटर की दूसरी पर दूसरी जगह सम्मान के साथ दफना दिया.
जमीन की मापी की गयी. मंदिर के आस पास की जमीन रैयत है या फोरेस्ट इसकी जांच की जा रही है. महंत भीमानंद सरस्वती का शव पूर्व के स्थल से तीन सौ फीट की दूरी पर दफनाया गया है. निरीक्षण के दौरान मामला सामने आया है.
राकेश कुमार, बीडीअो सह सीअो, बोड़ाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement