Advertisement
बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही महिला को सिपाही की कार ने कुचला, बच्चा गंभीर
जमशेदपुर : बर्मामाइंस थानांतर्गत लाल बाबा फाउंड्री के पास गुरुवार को अनियंत्रित कार ने एक महिला और उसके सात वर्ष के बेटे को कुचल दिया. हादसे में मां की मौत हो गयी जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. बेटे का इलाज टीएमएच में चल रहा है. कार के नंबर से पता चला है […]
जमशेदपुर : बर्मामाइंस थानांतर्गत लाल बाबा फाउंड्री के पास गुरुवार को अनियंत्रित कार ने एक महिला और उसके सात वर्ष के बेटे को कुचल दिया. हादसे में मां की मौत हो गयी जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. बेटे का इलाज टीएमएच में चल रहा है. कार के नंबर से पता चला है कि वह सरायकेला-खरसावां जिले में पदस्थ सिपाही जितेंद्र यादव की है. हादसा सुबह करीब 6.40 बजे हुआ जब बाबा फाउंड्री के पास किराये के मकान में रहने वाले टेंपो चालक सूरज की पत्नी सोनी भारती बेटे मिथुन कुमार को नामदा बस्ती स्थित नेशनल एक्सीलेंस ऑफ स्कूल पहुंचाने जा रही थी. मिथुन वहां एलकेजी में पढ़ता है.
वे करीब 100 मीटर चले थे, तभी नीले रंग की कार (जेएच05एए-7151) उन्हें कुचलते हुए निकल गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने हल्ला कर कार रोकने की कोशिश की, पर नाकाम रहे. घटना की सूचना पाकर बर्मामाइंस थाना प्रभारी रामयश प्रसाद पहुंचे. दोनों घायलों को टीएमएच ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सोनी को मृत घोषित कर दिया जबकि मिथुन को भर्ती कर लिया गया. उसके सिर में 12 टांके लगाये गये हैं. सोनी के शव को शीतगृह में रख दिया है. शुक्रवार को उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा जायेगा.
सीसीटीवी फुटेज में मिला गाड़ी का नंबर
घटना के बाद छानबीन के दौरान पुलिस को एक मकान में लगे कैमरे से सीसीटीवी फुटेज मिला. फुटेज में गाड़ी का नंबर मिला है जिससे उसके मालिक का पता चला. बर्मामाइंस थाना प्रभारी ने बताया कि कार मालिक सिपाही जितेंद्र यादव से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के समय कार कौन चला रहा था इसका पता लगाने की कोशिश जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement