Advertisement
विश्वकर्मा पूजा को लेकर सजा बाजार मिठाइयां आउट आॅफ स्टॉक
जमशेदपुर : विश्वकर्मा पूजा को लेकर रविवार को शहर में खूब रौनक रही. मिठाई व फूल की दुकानों पर अधिक भीड़ देखी गयी. साकची स्थित एक मिठाई दुकानदार ने बताया कि महंगाई का मिठाई की बिक्री पर नहीं पड़ रहा है. एक अनुमान के अनुसार इस साल शहर में विश्वकर्मा पूजा पर लगभग पांच करोड़ […]
जमशेदपुर : विश्वकर्मा पूजा को लेकर रविवार को शहर में खूब रौनक रही. मिठाई व फूल की दुकानों पर अधिक भीड़ देखी गयी. साकची स्थित एक मिठाई दुकानदार ने बताया कि महंगाई का मिठाई की बिक्री पर नहीं पड़ रहा है. एक अनुमान के अनुसार इस साल शहर में विश्वकर्मा पूजा पर लगभग पांच करोड़ की मिठाई बिकने का अनुमान है.
दुकानदारों के अनुसार विश्वकर्मा पूजा में खोआ की मिठाइयों की मांग अधिक है. वहीं छेना की मिठाई की बिक्री कम हो रही है. दुकानदारों के अनुसार कंपनी व ठेका एजेंसियों के अलावा लोगों ने एक सप्ताह पहले से मिठाइयों की बुकिंग करा रखी है. शहर के बिष्टुपुर, साकची, जुगसलाई, गोलमुरी, मानगो, टेल्को, कदमा, सोनारी सहित अन्य जगहों मिठाई दुकानों पर हर तरह की मिठाइयां बिक रही हैं. बड़ी दुकानों में कई तरह की मिठाइयों का स्टॉक खत्म हो चुका है, इसके बाद लोग दूसरी मिठाइयों को भी खरीद रहे है.
मूर्तियां 25 प्रतिशत तक महंगी: पिछले साल की अपेक्षा इस साल शिल्पी विश्वकर्मा की मूर्तियों की कीमत 20-25 प्रतिशत बढ़ गयी है. साकची बाजार में मूर्ति बिक्री कर रहे राजू सिंह ने बताया कि महंगाई के कारण इस साल अधिकांश लोग छोटी मूर्ति ही खरीद रहे हैं. जबकि पिछले वर्ष बड़ी मूर्ति की डिमांड थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement