Advertisement
एटीएम घर पर, खाते से 2.31 लाख की निकासी
जमशेदपुर : सिदगोड़ा के चंपिया कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाले प्रमोद कुमार के खाते से 2.31 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है.प्रमोद कुमार का एटीएम कार्ड उनके पास था और उन्होंने किसी को फोन पर पासवर्ड या ओटीपी की जानकारी नहीं दी. घटना 10 सितंबर से लेकर 11 सितंबर के […]
जमशेदपुर : सिदगोड़ा के चंपिया कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाले प्रमोद कुमार के खाते से 2.31 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है.प्रमोद कुमार का एटीएम कार्ड उनके पास था और उन्होंने किसी को फोन पर पासवर्ड या ओटीपी की जानकारी नहीं दी. घटना 10 सितंबर से लेकर 11 सितंबर के बीच की है.
मैसेज आने के बाद उन्हें घटना की जानकारी हुई. इस संबंध में प्रमोद कुमार ने बिष्टुपुर साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने इस संबंध में बैंक से डिटेल मंगवाकर जहां से राशि की निकासी हुई व ट्रांसफर की गयी, उसकी जांच शुरु कर दी है.
सिदगोड़ा में निकाले थे साढ़े छह हजार रुपये
प्रमोद कुमार ने पुलिस को बताया है कि उनका एसबीआइ गुजरात के वडोदरा ब्रांच में खाता है. उन्होंने 10 सितंबर की रात नौ बजे सिदगोड़ा बैंक ऑफ बड़ोदा के एटीएम से साढ़े छह हजार रुपये की निकासी की.
रुपये निकालने के बाद वह घर चले गये. इसके बाद लगातार रुपये की निकासी की गयी. रुपये निकासी का मैसेज मोबाइल पर रात 10:42 बजे आया. इसके बाद उन्होंने कॉल सेंटर की मदद से खाता ब्लॉक कराया और सूचना साइबर थाने को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement