जमशेदपुर: शहर के छात्र-छात्राओं को कैरियर का चुनाव करने में मदद करने के लिए प्रभात खबर की ओर से कैरियर एंड एजुकेशन फेयर का आयोजन किया जा रहा है. दो दिवसीय उक्त एजुकेशन फेयर में 10वीं व 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं एक ही छत के नीचे हर स्ट्रीम के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
आगामी 7 एवं 8 जून को साकची ताप्ती रोड (राजेंद्र विद्यालय के पास) अवस्थित रामगढ़िया सभा परिसर में आयोजित उक्त एजुकेशन फेयर में आने वाले छात्रों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जायेगा. सुबह 10 बजे से रात के 8 बजे तक चलने वाले इस फेयर में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ छात्र- छात्राओं की काउंसिलिंग कर अपने कैरियर का चुनाव करने में उनकी मदद करेंगे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो प्रबल सेन (प्रोफेसर, इकोनोमिक्स एरिया एंड चेयर पर्सन, इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट सेंटर एक्सएलआरआइ) होंगे. आयोजन में जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा संयुक्त आयोजक की भूमिका में हैं. जेआइएस ग्रुप इसमें नॉलेज पार्टनर के रूप में, मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीच्यूशन यूनिवर्सिटी पार्टनर के रूप में, पार्टनर एक्युरेट, बेवरेजेज पार्टनर-नूतन फूड्स शामिल हो रहे हैं.
फेयर में मिलेगा उपहार जीतने का मौका : प्रभात खबर कैरियर एंड एजुकेशन फेयर में आने वाले छात्र-छात्रओं को न केवल कैरियर से संबंधित जानकारियां मिल सकेंगी, बल्कि उनको उपहार जीतने का मौका भी मिल सकेगा. इसके लिए फेयर में आने वाले छात्र-छात्रओं को प्रवेश के दौरान ही पंजीयन फॉर्म भर कर ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा, जिसका हर घंटे ड्रॉ निकाला जायेगा एवं लॉटरी के विजेता को प्रभात खबर की ओर से उपहार प्रदान किया जायेगा.