31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार माह का एकाउंट एक साथ होगा पारित

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में चार माह का एकाउंट एक साथ पारित होगा. फाइनांस कमेटी की बैठक में इसका नोटिस निकाला गया है, जिसमें चार माह के एकाउंट को पारित करने की बात है. फाइनांस कमेटी की बैठक शनिवार को सुबह दस बजे बुलायी गयी है. इसमें सारे एकाउंट पर विस्तार से चर्चा होती […]

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में चार माह का एकाउंट एक साथ पारित होगा. फाइनांस कमेटी की बैठक में इसका नोटिस निकाला गया है, जिसमें चार माह के एकाउंट को पारित करने की बात है. फाइनांस कमेटी की बैठक शनिवार को सुबह दस बजे बुलायी गयी है. इसमें सारे एकाउंट पर विस्तार से चर्चा होती है, जिसको पारित करने के बाद कमेटी मीटिंग होती है. इसके बाद कोई भी दिन कमेटी मीटिंग हो सकती है.

फाइनांस कमेटी को लेकर हालांकि, पहले यह पांच माह के एकाउंट को पारित कराने की योजना थी. महासचिव सतीश सिंह के विरोध के कारण फाइनांस कमेटी की बैठक नहीं हो पायी थी.
इसको लेकर अध्यक्ष और महासचिव के बीच जमकर तनातनी हो रही थी.
इसको देखते हुए फाइनांस कमेटी की बैठक को रोक दिया गया था. सतीश सिंह का विरोध था कि पांच माह का एकाउंट एक साथ क्यों आना चाहिए? इसके बाद अध्यक्ष और महासचिव के बीच फिर से वार्ता हुई. सतीश सिंह ने कहा कि तीन माह का एकाउंट लायेंगे तो पारित हो सकती है. लेकिन अब जाकर चार माह का एकाउंट पारित करने पर फैसला लिया गया.
यूनियन के कर्मचारियों को मिलेगा 17 फीसदी बोनस
टाटा वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों को 17 फीसदी बोनस मिलेगा. इसके तहत कर्मचारियों को न्यूनतम 2000 रुपये और अधिकतम 36,800 रुपये तक बोनस राशि दी जायेगी. बोनस को देने को लेकर अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय की बीच वार्ता हुई, जिसके बाद बोनस की राशि को फाइनल किया गया. दो से तीन दिनों के भीतर सभी कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में पैसा भेज दिया जायेगा. कुल 32 कर्मचारी यूनियन में कार्यरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें