जमशेदपुर : नगर विकास विभाग ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी के रूप में धनबाद के कार्यपालक दंडाधिकारी कृष्ण कुमार की पोस्टिंग की है, जबकि जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार की नगर विकास विभाग के नगरीय प्रशासन, निदेशालय में बतौर सहायक निदेशक के रूप में पोस्टिंग की गयी है. इसके अलावा पहली बार नगर विकास विभाग ने जमशेदपुर अक्षेस में कार्यपालक अभियंता के पद पर वीरेंद्र कुमार की पोस्टिंग की है.
कार्यपालक अभियंता पदस्थापना की प्रतिक्षा में थे. यहां बता दें कि जमशेदपुर अक्षेस में विकास कार्यों की तकनीकी स्वीकृति के लिए एजेंसियों (ठेकेदारों) की संचिका एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता के पास अनुमोदन (हस्ताक्षर) के लिए के लिए भेजी जाती थी. उसमें काफी वक्त भी लगता था. अब कार्यपालक अभियंता के जमशेदपुर अक्षेस में पोस्टिंग होने से पुराना सिस्टम बंद होगा. अब जमशेदपुर अक्षेस के विकास संबंधित सभी संचिका जमशेदपुर अक्षेस में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता ही अनुमोदित करेंगे.