ग्रामीणों ने कहा- किसी कीमत पर वहां खनन नहीं होने देंगे
Advertisement
टांगरजोड़ा डुंगरी में दर्जनों गांवों के लोग जुटे, प्रदर्शन
ग्रामीणों ने कहा- किसी कीमत पर वहां खनन नहीं होने देंगे सुबह से शाम तक ग्रामीण व पुलिस खनन स्थल पर डटे रहे राजनगर : राजनगर प्रखंड की केंदमुंडी पंचायत अंतर्गत टांगरजोड़ा डुंगरी में केके बिल्डर के खनन स्थल पर हुई ब्लास्टिंग में पत्थर का टुकड़ा लगने से 15 वर्षीया फूलो टुडू घायल हो गयी. […]
सुबह से शाम तक ग्रामीण व पुलिस खनन स्थल पर डटे रहे
राजनगर : राजनगर प्रखंड की केंदमुंडी पंचायत अंतर्गत टांगरजोड़ा डुंगरी में केके बिल्डर के खनन स्थल पर हुई ब्लास्टिंग में पत्थर का टुकड़ा लगने से 15 वर्षीया फूलो टुडू घायल हो गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पत्थर खनन कार्य रोकवा दिया. घटना के विरोध में सोमवार की सुबह दर्जनों गांवों के लोग टांगरजोड़ा डुंगरी में एकत्रित हुए तथा बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों के विरोध के कारण दिनभर खनन बंद रही. ग्रामीण ब्लास्टिंग बंद करने की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर पहुंचे थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के साथ वार्ता की. ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े थे. सोमवार की शाम तक ग्रामीण व पुलिस मौके पर मौजूद थी.
तीन बहनें तालाब में नहाने गयीं थीं
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की शाम करीब तीन बजे टांगरजोड़ा डुंगरी के पास स्थित केशोरसोरा (सोसोघुटू) गांव के नारायण टुडू की तीन पुत्रियां फूलो टुडू, रानो टुडू और पानी टुडू तालाब में नहा रहीं थीं. इसी दौरान एक कर्मचारी ने ब्लास्टिंग होने की जानकारी दी. यह सुनकर तीनों तालाब से निकलकर जाने लगीं. इतने में कर्मचारी ने ब्लास्टिंग का आदेश दिया.
ऐसे में पत्थर का एक टुकड़ा फूलो टुडू के पैर में लगा और वह गिर गयी. उसे राजनगर स्वास्थ्य केंद्र उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया. इधर, केके बिल्डर के विकास सिंह ने दूरभाष पर बताया कि सोसोघुटू गांव की लड़की को ब्लास्टिंग के पत्थर से चोट नहीं लगी है. ब्लास्टिंग की आवाज से भागने के क्रम में गिर गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement