Advertisement
जमशेदपुर : सेक्स रैकेट संचालिका समेत पांच महिलाएं व सात पुरुष गिरफ्तार, लोगों ने की पिटाई
छठी मंजिल के दो फ्लैट में जनवरी से चल रहा था धंधा कोलकाता व कर्नाटक से मंगायी गयी थीं लड़कियां जमशेदपुर : डिमना रोड के राजस्थान भवन के पास स्थित तरुण अर्पाटमेंट में चल रहे सैक्स रैकेट का रविवार को पुलिस ने खुलासा किया. अर्पाटमेंट की दूसरी मंजिल के फ्लैट नंबर बी-7 और छठी मंजिल […]
छठी मंजिल के दो फ्लैट में जनवरी से चल रहा था धंधा
कोलकाता व कर्नाटक से मंगायी गयी थीं लड़कियां
जमशेदपुर : डिमना रोड के राजस्थान भवन के पास स्थित तरुण अर्पाटमेंट में चल रहे सैक्स रैकेट का रविवार को पुलिस ने खुलासा किया. अर्पाटमेंट की दूसरी मंजिल के फ्लैट नंबर बी-7 और छठी मंजिल के फ्लैट नंबर बी-27 में छापेमारी कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार लोगों में संचालिका समेत पांच महिलाएं और सात पुरुष शामिल हैं.पुलिस की कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी और पकड़ाये सातों युवकों को लोगों ने पिटाई कर दी. पुलिस ने बीच-बचाव कर लोगों को कब्जे में लिया. पकड़ाये सभी एक स्कॉपियो से आये थे. पुलिस ने सभी युवकों को जब्त स्कॉपियो (ओडी11ई-3353) से मानगो थाना भेजवाया तथा महिलाओं को कड़ी सुरक्षा में थाने ले गयी. इधर, फ्लैट नंबर बी-7 का मालिक सुमित फरार हो गया.
इधर, घटना के बाद डीएसपी पवन कुमार ने थाना पहुंचकर छानबीन की. पुलिस को पता चला है है कि महिला संचालिका और उसका पति दोनों सोनारी डिस्पेंसरी रोड में रहते हैं. धंधा में शामिल दो महिलाएं 26 अगस्त को कोलकाता से शहर आयी थी. एक महिला शंकोसाइ रोड नंबर एक की, एक कर्नाटक की तथा एक विजया गार्डेन की रहने वाली है.
वहीं गिरफ्तार युवकों में सत्यम, देवव्रत बेहरा, धर्मेंद्र, राजेश, हीरा सिंधू, महेश्वर मोदक तथा प्रदीप शामिल हैं. सभी ओड़िशा मयूरभंज के रहने वाले हैं. स्कॉपियो देवव्रत बेहरा के भाई के नाम से है. फ्लैट नंबर बी-27 का मालिक काजल चौधरी है. छापेमारी दल में मानगो थानेदार अरुण कुमार माहथा और नोडल पदाधिकारी सह साकची थानेदार मदन कुमार शर्मा भी पहुंच गये थे.
चार हजार में भाड़े पर लिया था फ्लैट
जानकारी के मुताबिक तरुण अर्पाटमेंट के फ्लैट नंबर बी-27 में सेक्स रैकेट जनवरी माह से चल रहा था. फ्लैट मालिक काजल ने बताया कि वह बिष्टुपुर पोस्टल कॉलोनी में रहती है. जनवरी में उन्होंने जया देवी नामक की महिला को फ्लैट चार हजार रुपये मासिक किराया पर दिया था. काजल को जया देवी ने हल्दीपोखर में तीन तल्ला मकान बनने तक भाड़ा में रहने की बात कही थी. जया ने अपने पति प्रमोद, अपनी मां और एक बच्चे के साथ रहने की बात कही थी. काजल ने बताया कि वह जब भी भाड़ा लेने फ्लैट जाती तो वहां ऐसा कुछ नहीं दिखता था. सभी अपने-अपने काम में व्यस्त रहते थे.
एक युवक से पांच से 15 हजार वसूलती थी संचालिका
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिछले कई माह से फ्लैट में युवकों का आना-जाना लगा रहता था. वहां के लोगों को भी संदेह हो चुका था. रविवार देर शाम साढ़े सात बजे स्कॉपियो से युवकों के आने के बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक संचालिका एक युवक से पांच से 15 हजार रुपये वसूलती थी. एक सप्ताह युवती को रखने के बाद वापस उसे भेज दिया जाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement