17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भरतिया की खोज में एनडीआरएफ से ली जायेगी मदद

जमशेदपुर : जुगसलाई शिव घाट कमेटी के अध्यक्ष बजरंग लाल भरतिया की तलाश को लेकर मारवाड़ी समाज के प्रतिनिधि शुक्रवार की शाम उपायुक्त अमित कुमार अौर एसएसपी अनूप बिरथरे से मिले और उनकी सकुशल बरामदगी की मांग की.उपायुक्त ने गृह सचिव से बात कर एनडीआरएफ बुलाकर तलाशी का भरोसा दिया. प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से शिव […]

जमशेदपुर : जुगसलाई शिव घाट कमेटी के अध्यक्ष बजरंग लाल भरतिया की तलाश को लेकर मारवाड़ी समाज के प्रतिनिधि शुक्रवार की शाम उपायुक्त अमित कुमार अौर एसएसपी अनूप बिरथरे से मिले और उनकी सकुशल बरामदगी की मांग की.उपायुक्त ने गृह सचिव से बात कर एनडीआरएफ बुलाकर तलाशी का भरोसा दिया. प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से शिव घाट के रास्ते में लगे 13 सीसीटीवी कैमरों की जांच करने अौर शिव घाट में स्थायी पुलिस पिकेट स्थापित करने का अनुरोध किया.
उपायुक्त एवं एसएसपी ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि भरतिया को सकुशल बरामद किया जाये. समाज के प्रतिनिधियों ने एसएसपी को बताया कि असामाजिक तत्वों अौर नशेड़ियाें से शिव घाट को बचाने के लिए स्थायी पुलिस पिकेट जरूरी है. एसएसपी ने प्रतिनिधियों का आश्वासन दिया. इससे पूर्व मारवाड़ी समाज के विभिन्न संगठनों की बैठक शुक्रवार को जुगसलाई शिव घाट में हुई थी जिसमें भरतिया के गायब होने पर चिंता जतायी गयी.
प्रतिनिधिमंडल में पवन अग्रवाल, अनिल मोदी, उमेश साह, दीपक भालोटिया, संतोष अग्रवाल, मोहन लाल अग्रवाल, सत्य नारायण अग्रवाल, प्रकाश जोशी, कमल जैन, लिप्पू शर्मा, हनु जैन, विजय रिंगसिया, कमल भरतिया, रामजी लाल सिंगोदिया, धर्मचद पोद्दार, सांवर मल शर्मा, अशोक मोदी, बजरंग लाल अग्रवाल, विश्वनाथ शर्मा, विमल अग्रवाल आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel