Jamshedpur news.
ग्रेजुएट कॉलेज साकची में आयोजित पांच दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम का समापन हो गया. ग्रेजुएट कॉलेज में इंडो डेनिश टूल रूम जमशेदपुर व एमएसएमई गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के सहयोग से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसके अंतर्गत सूचना प्रौद्योगीकी, मानव संसाधन प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन एवं अपशिष्ट प्रबंधन की कक्षाएं आइसीटी की सहायता से चलाई गयी. कार्यक्रम में 120 छात्राओं ने हिस्सा भाग लिया. इसमें ग्रेजुएट कॉलेज के 26, जबकि अरका जैन यूनिवर्सिटी के पांच प्रशिक्षक शामिल हुए. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के अंदर उद्यमिता तथा कौशल का विकास करना था. इस कोर्स के लिए छात्राओं को भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. इस कार्यक्रम के आयोजन में आइडीटीआर की नोडल ऑफिसर ज्योति रजक एवं ग्रेजुएट कॉलेज की दीप्ति एवं डॉ श्वेता शर्मा मौजूद रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है