Advertisement
अब रात में भी लगेगा बाजार
जमशेदपुर : जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने अक्षेस सभागार में सोमवार को ‘कॉफी विथ एसओ’ कार्यक्रम में शहर के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ पहली बैठक की. बैठक में विशेष पदाधिकारी ने फुटपाथी विक्रेताओं की समस्याओं को जाना तथा बाजार व्यवस्था एवं ट्रैफिक से जुड़े मामलों में स्ट्रीट वेंडर्स कमेटी के सदस्यों से […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने अक्षेस सभागार में सोमवार को ‘कॉफी विथ एसओ’ कार्यक्रम में शहर के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ पहली बैठक की. बैठक में विशेष पदाधिकारी ने फुटपाथी विक्रेताओं की समस्याओं को जाना तथा बाजार व्यवस्था एवं ट्रैफिक से जुड़े मामलों में स्ट्रीट वेंडर्स कमेटी के सदस्यों से सुझाव लिया.
बैठक में साकची थाना प्रभारी मदन शर्मा तथा बिष्टुपुर थाना के उप निरीक्षक एनके तिवारी ने भी स्ट्रीट वेंडर्स से जुड़े मामलों में सुझाव रखा और प्रस्ताव दिया. विशेष पदाधिकारी फुटपाथी विक्रेताओं की समिति तथा पुलिस से रात्रिकालीन मार्केट शुरू करने पर राय ली. विशेष पदाधिकारी ने कहा कि बिष्टुपुर या साकची बाजार के किसी एक ऐसे चर्चित स्थान पर रात्रिकालीन बाजार शुरू किया जा सकता है, जहां दिन में तो काफी भीड़ रहती है लेकिन रात में सन्नाटा रहता हो. स्टेक होल्डर्स ने इसका समर्थन किया.
बैठक में जुबली पार्क तथा गोलमुरी बाजार के विस्थापित स्ट्रीट वेंडर्स के पुनर्वास की अद्यतन स्थिति तथा पत्ता मार्केट की शिफ्टिंग पर भी चर्चा की गयी. स्ट्रीट वेंडर्स का राज्य स्तरीय सर्वे करने वाली कंपनी एनएफ इंफ्राटेक के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल थे. उन्होंने बताया कि जिनका नाम पूर्व के सर्वे में छूट गया है उन्हें चिंतित होने की जरूरत नहीं है.
वह अपना नाम अगले सर्वे में शामिल करवा सकते हैं. बैठक में पहुंचे अग्रणी बैंक प्रबंधक फाल्गुनी राय ने स्ट्रीट वेंडर्स से कहा कि यदि उन्हें अपने व्यवसाय की जरूरत के लिए मुद्रा लोन लेने में कोई दिक्कत हो तो वह सीधे आवेदन कर सकते हैं. बैठक में सिटी मैनेजर रंजन पांडेय, सीएमएम संजीत साहू सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement