24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइस्कूल के शिक्षकों का भी होगा ट्रांसफर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 30 अगस्त तक विषयवार छात्र व शिक्षकों की संख्या की सूची उपलब्ध करवाने का दिया आदेश

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी हाइस्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों का भी ट्रांसफर-पोस्टिंग होगा. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने एक पत्र जारी किया है. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी से 30 अगस्त तक हाइस्कूल में पढ़ाने वाले विषयवार शिक्षकों व बच्चों की सूची मांगी गयी है. इस सूची की समीक्षा के बाद राज्य […]

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी हाइस्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों का भी ट्रांसफर-पोस्टिंग होगा. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने एक पत्र जारी किया है. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी से 30 अगस्त तक हाइस्कूल में पढ़ाने वाले विषयवार शिक्षकों व बच्चों की सूची मांगी गयी है. इस सूची की समीक्षा के बाद राज्य स्तर पर ट्रांसफर-पोस्टिंग की नीति तय की जायेगी, जिसके बाद जिले के हाइस्कूल में पदस्थापित शिक्षकों को एक जगह से दूसरे जगह पर स्थानांतरित किया जायेगा.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक उमाशंकर सिंह द्वारा जारी किये गये पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि हाइस्कूलों में कई ऐसे स्कूल हैं, जहां बच्चों की संख्या काफी अधिक हैं, लेकिन वहां उन्हें पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं हैं. वहीं इसके ठीक विपरीत कई ऐसे स्कूल हैं, जहां बच्चे नहीं हैं, लेकिन उस स्कूल में जरूरत से ज्यादा शिक्षक पदस्थापित हैं. इस विसंगति को दूर किया जायेगा.
यही कारण है कि निदेशालय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से एक-एक स्कूल में संबंधित विषय के कितने शिक्षक हैं अौर उसी विषय में उस स्कूल में कितने बच्चे हैं, इस समग्र सूची को मांगा है, ताकि यह तय हो पाये कि आखिर किस स्कूल के किस शिक्षक की जरूरत कहां ज्यादा है. जानकारी के मुताबिक लंबे अरसे के बाद हाइस्कूल के शिक्षकों का रेशनलाइजेशन किया जा रहा है. कुछ दिनों पूर्व प्राथमिक व मध्य विद्यालय के कुल 436 शिक्षकों का रेशनलाइजेशन किया गया था.
हाइस्कूल में शिक्षकों के रेशनलाइजेशन का फार्मूला क्या होगा, यह राज्य स्तर पर तय किया जायेगा. हालांकि विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस प्रकार पूर्वी सिंहभूम जिले में अॉनलाइन रेशनलाइजेशन हुआ, उसी फार्मूले को बेस बनाते हुए हाइस्कूल के शिक्षकों का भी रेशनलाइजेशन होने की संभावना है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इससे संबंधित कोई घोषणा नहीं की गयी है.
हाइस्कूल में 20.5% तो प्लस टू स्कूल में सिर्फ 15% शिक्षकों के भरोसे चल रहा जिला
राज्य में आने वाले दिनों में करीब 21,000 शिक्षकों की बहाली होनी है. इस बहाली को लेकर रोस्टर तैयार किया जा रहा है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जिला शिक्षा विभाग को पूछा है कि उनके जिले में विषयवार शिक्षकों की क्या स्थिति है. अलग-अलग विषयों के कुल स्वीकृत पद, कार्यरत शिक्षकों की संख्या व शिक्षकों के खाली पड़े पदों की कुल संख्या मांगी गयी है. इस संख्या की समीक्षा होगी, इसके बाद विभाग की अोर से बहाली के बाद विषयवार शिक्षकों को पदस्थापित किया जायेगा.
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की थी कि 15 नवंबर से पूर्व राज्य में करीब 21,000 शिक्षकों के खाली पदों को भर दिया जायेगा. इसी घोषणा के आलोक में विभागीय स्तर पर यह तैयारी की जा रही है. पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी हाइस्कूल व प्लस टू स्कूल भगवान भरोसे हैं. कारण है कि अधिकांश प्लस टू स्कूल में साइंस के टीचर नहीं हैं.
स्थिति यह है कि इतिहास व भूगोल के टीचर को साइंस पढ़ाना पड़ रहा है. विभागीय आंकड़े के अनुसार जिले के हाइ स्कूलों में शिक्षकों के कुल 649 स्वीकृत पद हैं, जबकि कार्यरत वाले शिक्षकों की संख्या सिर्फ 134 हैं. हाइस्कूल में शिक्षकों के 515 पद रिक्त हैं. कुछ यही हाल प्लस टू स्कूलों का भी है. प्लस टू स्कूलों में कुल 58 स्वीकृत पद हैं, लेकिन यहां पढ़ाने के लिए सिर्फ नौै शिक्षक ही हैं. प्लस टू स्कूल में 58 में 49 शिक्षकों के पद रिक्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें